पाक एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत के 9 महीने बाद उनकी बॉडी अपार्टमेंट से रिकवर की गई है। वे अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में खुशमिजाज दिख रही हैं, इसके बाद उनकी मौत पर सवाल खड़े हो रे हैं । 

Humaira Asghar Last Instagram Post Goes Viral : पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली अपने कराची अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थीं। उनकी मौत लगभग नौ महीने पहले हो चुकी थी। ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई लोगों के बीच इसको लेकर बेहद आश्चर्य जताया गया कि एक बॉडी इतने समय तक अपार्टमेंट में सड़ती रही लेकिन किसी को इसका पता तक नहीं चला। एक्ट्रेस ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। वहीं उनके करीबी और फैंस का भी ध्यान इस तरफ नहीं गया। अब उनकी मौत से पहले की एक पोस्ट पर लोग पोस्टमार्टम कर रहे है ।

मौत से पहले पोस्ट में बेहद खुशमिजाज दिख रहीं हुमैरा असगर

हुमैरा असगर की मौत की खबर के बाद, उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट फिर से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। उनके फैंस इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं, इसके साथ उनकी अचानक मौत पर सदमे में भी हैं।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर द्वारा 30 सितंबर, 2024 को शेयर की गई इस पोस्ट में हुमैरा वे एक फोटोशूट के दौरान ऑरेंज सलवार सूट में नज़र आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्लासिक कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता!!"


View post on Instagram

अरब न्यूज़ की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक हुमैरा का बॉडी बुरी तरह से सड़ चुकी थी। जिसकी कंफर्मेशन कराची पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद ने की, जिन्होंने पोस्टमॉर्टम किया था। डॉक्टर के मुताबिक उनकी मौत लगभग नौ महीने पहले हुई होगी।

Deputy Inspector General of Police सैयद असद रज़ा के मुताबिक "कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के अनुसार, आखिरी कॉल अक्टूबर 2024 में की गई थी।" रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने उन्हें आखिरी बार सितंबर या अक्टूबर में देखा था। अधिकारियों ने खुलासा किया कि बिलों का पेमेंट न करने की वजह से अक्टूबर 2024 में उनकी लाइट काट दी गई थी । हुमैरा का शव उनके मकान मालिक द्वारा किराया न चुकाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मिला। जब पुलिस अपार्टमेंट में दाखिल हुई, तो उन्हें उनका शव मिला था।

कौन थीं हुमैरा असगर अली ?

हुमैरा असगर अली लाहौर की रहने वाली थीं। उन्होंने साल 2015 में पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्हें जस्ट मैरिड, एहसान फरामोश, गुरु और चल दिल मेरे जैसे कई टेलीविजन शो देखा गया था। फिल्मों की बात करें तो वह जलेबी (2015) और बाद में लव वैक्सीन (2021) में नज़र आईं।