बॉलीवुड और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया( Rahul Fazilpuriya ) पर गोलीबारी की गई है। गुरुग्राम की एसपीआर रोड पर अज्ञात हमलावरों के हमले में वे बाल-बाल बच गए।  पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। 

Rahul Fazilpuriya Shot at In Gurugram : फेमस हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। 14 जुलाई को गुरुग्राम के पास एसपीआर रोड पर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में वे बाल-बाल बच गए । हालांकि जहां ये घटना हुई वहां के लोग खौफ में आ गए। 

राहुल फाजिलपुरिया ने गाए कई सुपरहिट गाने

हरियाणवी सिंगर को 'कर गई चुल', '2 मेनी गर्ल्स', '32 बोर' जैसे गानों के लिए जाना जाता है। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को सोमवार, 14 जुलाई 2025 को गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना में निशाना बनाया गया। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर बादशाहपुर के पास उन पर गोली चलाई गई। गनीमत रही कि वे इस अटैक में बाल-बाल बच गए।

राहुल फाजिलपुरिया ने ऐसी बचाई अपनी जान

हालिया अपडेट के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग टाटा पंच कार में सवार होकर आए और गायक फाजिलपुरिया पर गोली चला दीं। गोलीबारी के बाद, हरियाणवी गायक अपनी गाड़ी में तेज़ी से मौके से भाग गए। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस वारदात हाइवे पर मोबाइल वैन तो तत्काल अलर्ट किया गया। वहीं गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई हैं। जो सरगर्मी से हमलावरों को तलाश कर रही है। 

पुलिस को मिल गया था हमले का हिंट 

सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ को हाल ही में सूचना मिली थी कुख्यात बदमाश एक सिंगर को निशाना बनाने की प्लानिंग बना रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिकर, सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। कुल एक राउंड गोली चली है। पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच जारी है।

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया ?

राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया बेहद पॉप्युलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के करीबी माने जाते हैं। इस साल की शुरुआत में, इन दोनों का नाम सांप के जहर और जिंदा सांपों की तस्करी करने आरोपों में आया था। सोशल मीडिया पर राहुल फाजिलपुरिया के नाम से फेमस इन्फ्लुएंसर को इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।