सार

Virat Kohli Brother In Law Signed 400 Crore Deal. कर्णेश शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली के साले हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के लिए अमेजन और नेटफ्लिक्स के साथ 400 करोड़ की डील साइन की है। बता दें कि कर्णेश, अनुष्का शर्मा के भाई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विराट कोहली (Virat Kohli) दुनियाभर में सबसे पॉपुलर क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन कम ही लोग जानते कि सिर्फ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ही नहीं, बल्कि उनके साले भी बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं। बता दें कि कोहली के साले साहब कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) एक फिल्म निर्माता हैं। खबर है कि कर्णेश ने ओटीटी फ्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के साथ तकरीबन 400 करोड़ की डील साइन की है, जिसके तहत वह आने वाले समय में अपनी 8 फिल्में रिलीज करेंगे। बता दें कि कर्णेश, अनुष्का शर्मा के बड़े भाई हैं। कर्णेश ने अनुष्का के साथ मिलकर अपने करोड़ों रुपए के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज की स्थापना की, जिसने पिछले दशक में कई हिट फिल्में दी हैं। अनुष्का-कर्णेश ने 2013 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और एक दशक बाद, क्लीन स्लेट फिल्मज का राजस्व 100 करोड़ रुपए है। कर्णेश ने अपनी छोटी बहन अभिनीत कई हिट फिल्मों का भी निर्माण किया है, जिनमें फिलौरी और एनएच 10 शामिल हैं।

क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक होगी रिलीज

बता दें कि कर्णेश शर्मा की सक्सेस जर्नी उनके प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म NH10 से शुरू हुई, जिसमें उनकी बहन अनुष्का शर्मा ने काम किया था। 30 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया, लेकिन इसे पिछले कुछ सालों में बेस्ट एक्शन थ्रिलर में से एक माना गया है। एनएच 10 के अलावा, कर्णेश ने फिलौरी, परी और बुलबुल सहित कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी हालिया प्रोडक्शन फिल्म काला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और उसे क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उनकी अगली फिल्म अनुष्का शर्मा अभिनीत चकदा एक्सप्रेस है, जो भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म संग कर्णेश शर्मा की 400 करोड़ की डील

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कर्णेश शर्मा और अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज ने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के साथ एक लीड साइन की हैं। यह सौदा 400 करोड़ रुपए से अधिक का है, और कर्णेश इसके तहत आठ फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करेंगे। इस बिजनेस डील के तहत पहली फिल्म काला थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। उम्मीद है कि उनके नई ओटीटी रिलीज के नाम जल्द ही सामने आएंगे। कई मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक, कर्णेश की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें...

कौन सी थी वो फिल्म जिसमें ऐश्वर्या राय संग दिखने वाले थे सनी देओल ?

किस खौफ में अक्षय-सलमान सहित ये 10 हीरो, क्यों खतरे में पड़ा स्टारडम

कोई 4 तो कोई 5 बच्चों का पिता, 1 बॉलीवुड स्टार ऐसा जिसकी 7 औलादें