सार
30 साल की उर्वशी रौतेला पहली बाद तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ पहली बार फिल्म 'NBK 109' में काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं। अपकमिंग फिल्म 'NBK109' के सेट पर फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वे फिल्म के लिए एक हाई-ऑक्टेन सीन की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया और उन्हें इंटरट्रोकैनेटरिक हिप फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। इस बात की पुष्टि खुद उर्वशी रौतेला की टीम ने एक बातचीत में कर दी है।
उर्वशी रौतेला की टीम ने की अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि
उर्वशी रौतेला ने शूटिंग के दौरान उन्हें इंटरट्रोकैनेटरिक हिप फ्रैक्चर होने की पुष्टि की और बताया है कि हैदराबाद में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। उर्वशी की टीम के सदस्यों ने यह भी बताया कि एक्ट्रेस के पैरेंट्स ने उनकी इंजरी को लेकर फिल्ममेकर पर नाराजगी जाहिर की है। हालांकि, खुद फिल्ममेकर्स या उर्वशी रौतेला की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
कैसी है 'NBK 109' की स्टार कास्ट
बात 'NBK109' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन के. एस. रवीन्द्र कर रहे हैं। नंदमुरी बालकृष्ण इस फिल्म के लीड हीरो हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में बॉबी देओल, दुलकर सलमान, तृषा कृष्णन, प्रकाश राज, रोनित रॉय और कृष्ण मुरली पोसानी भी महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आएंगे। यह नंदमुरी बालकृष्ण के करियर की 109वीं फिल्म है। फिल्म का निर्माता साईं सौजन्य, सूर्यदेवरा नागा और वामसी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के निर्माण पर मेकर्स 300 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फ़िल्में
उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्मों की बात करें तो तेलुगु फिल्म 'NBK109' के अलावा वे हिंदी में 'दिल है ग्रे' और तेलुगु में 'ब्लैक रोज' भी कर रही हैं। इनमें से 'दिल है ग्रे' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। वहीं, ब्लैक रोज़' डिले हो चुकी है। 'NBK 109' को इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।
और पढ़ें…
KALKI नहीं जापान में छाई प्रभास की यह फिल्म, बनाया कमाई का बड़ा रिकॉर्ड
6 सबसे कमाऊ लो बजट फ़िल्में, 3 का कलेक्शन तो Kalki 2898 AD से भी ज्यादा