2024-25 मलयालम सिनेमा के लिए सफल रहे। 'लोका' ने 300 करोड़ क्लब में पहली मॉलीवुड एंट्री की। मोहनलाल की 'एंपुरान' व 'तुडरुम' ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाए और निविन पॉली ने 'सर्वम माया' (131 करोड़) से वापसी की।
मलयालम सिनेमा के लिए साल 2024 और 2025 बहुत शानदार रहे। एक इंडस्ट्री के तौर पर मॉलीवुड ने इस दौरान काफी तरक्की की। कंटेंट में नए-नए एक्सपेरिमेंट हुए और दूसरे राज्यों के दर्शक भी थिएटरों में फिल्में देखने पहुंचे। जब मलयालम सिनेमा नई उम्मीदों के साथ नए साल में कदम रख रहा है, तो आइए पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। बीते साल मोहनलाल ने एक बार फिर अपना स्टारडम साबित किया, निविन पॉली ने वापसी की और 'लोका' के साथ मॉलीवुड ने पहली बार 300 करोड़ क्लब में एंट्री की।
300 करोड़ क्लब में एंट्री
यह मलयालम की पहली 300 करोड़ क्लब वाली फिल्म तो थी ही, साथ ही यह भी खास था कि दक्षिण भारत में पहली बार किसी महिला-केंद्रित फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। पिछले साल की टॉप 12 लिस्ट में मोहनलाल की तीन फिल्में थीं- 'एंपुरान', 'तुडरुम' और 'हृदयपूर्वक'। इनमें से 'एंपुरान' और 'तुडरुम' ने 200 करोड़ क्लब में जगह बनाई, जबकि 'हृदयपूर्वक' 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। कमाई के आंकड़े कुछ इस तरह थे: एंपुरान 266.3 करोड़, तुडरुम 233.5 करोड़ और हृदयपूर्वक 75.6 करोड़।
अपने करियर की पहली 100 करोड़ क्लब फिल्म के साथ शानदार वापसी करने वाले निविन पॉली भी पिछले साल के बड़े सितारों में से एक हैं। निविन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'सर्वम माया' अब तक 131 करोड़ रुपये कमा चुकी है। लिस्ट में पांचवें नंबर पर ममूटी की विलेन वाली फिल्म 'कलंकावल' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ कमाए। प्रणव की हॉरर फिल्म ने 82 करोड़ और 'आलप्पुषा जिमखाना' ने 69 करोड़ की कमाई की। एक से आठ तक की रैंकिंग इस तरह है: लोका, एंपुरान, तुडरुम, सर्वम माया, कलंकावल, डीयस ईरे, हृदयपूर्वक और आलप्पुषा जिमखाना।
नौवें से बारहवें स्थान पर 'रेखाचित्रम', 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी', 'इको' और 'भभभ' हैं। इनकी कमाई इस प्रकार है: रेखाचित्रम 57.3 करोड़, ऑफिसर ऑन ड्यूटी 54.25 करोड़, इको 47 करोड़ और भभभ 45 करोड़।
