ऑस्कर 2026 में भारत की ऑफिशियल एंट्री ‘होमबाउंड’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल नहीं कर सकी। इसके साथ ही भारत का इंतजार जारी रहा, आखिरी बार 2002 में ‘लगान’ को यह नॉमिनेशन मिला था।
Oscars 2026: ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर भारत की 'होमबाउंड' 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन हासिल नहीं कर पाई है। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन के लिए भारत का लंबा इंतजार जारी है। बता दें कि इस कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 2002 में आमिर खान की 'लगान' थी, इसके बाद से कोई और मूवी ये नॉमिनेशन हासिल नहीं कर पाई है।
मार्च 2026 में होगा अकेडमी अवार्ड का ऐलान
ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री, होमबाउंड, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने में नाकाम रही है। 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन का ऐलान 22 जनवरी को एक्टर्स डेनियल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन ने किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी 15 मार्च को होने वाली है।
इस साल बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वालों में द सीक्रेट एजेंट (ब्राज़ील), इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट (फ्रांस), सेंटीमेंटल वैल्यू (नॉर्वे), सिरात (स्पेन), और द वॉइस ऑफ़ हिंद रजबा (ट्यूनीशिया) शामिल हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले करन जौहर, अपूर्व मेहता और अदर पूनावाला द्वारा प्रोड्यूस की गई होमबाउंड, पत्रकार बशारत पीर द्वारा लिखे गए 2020 के न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल पर बेस्ड है। यह फिल्म शोएब और चंदन नाम के दो दोस्तों की कहानी बताती है, जो बेहद गरीबी और पिछड़े बैकग्राउंड से आते हैं और एक ऐसे समाज में आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं जो सिस्टमैटिक भेदभाव से बुरी तरह प्रभावित है।
इस फ़िल्म में विशाल जेठवा, ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और अन्य कलाकार हैं। इसे नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है।
कोरोनाकाल में मजदूरों की मजबूरी पर बेस्ड प्लॉट
COVID-19 लॉकडाउन के बैकग्राउंड पर बनी यह कहानी दो लोगों के बारे में है, जो देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपनी रोज़ी-रोटी खो देते हैं और खुद को फंसा हुआ पाते हैं, ज़िंदा रहने के लिए संघर्ष करते हैं और घर वापस जाने की कोशिश करते हैं। अपनी जर्नी के दौरान यह फ़िल्म सामाजिक असमानता, आर्थिक कठिनाई और संकट के समय में हिम्मत जैसे विषयों को दिखाती है।


