Javed Akhtar को आखिर क्यों आता है इतना गुस्सा? PM Modi पर कसा तंज-5 विवाद
बॉलीवुड के बेहद फेमस गीतकार, स्क्रिप्ट राइटर, शायर और बुद्धिजीवी जावेद अख्तर 17 जनवरी को अपना 81 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। वे हर मुद्दे पर मुखर अपनी बात रखते हैं। उनसे जुड़े पांच विवादों का जानकारी हम आपसे शेयर कर रहे हैं।

अपने अधिकारों को लेकर बेहद सजग गीतकार
शोले फिल्म के राइटर एक जमाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी इंटरव्यू ले चुके हैं। वे अपनी बातों को बड़ी बेबाकी से रखते हैं। वे कवि का दिल जरुर रखते हैं, लेकिन मुद्दे की बात पर कटाक्ष करने से कभी नहीं चूकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज
जावेद अख्तर वे नास्तिक हैं, हर धर्म की कमियों पर खुलकर राय रखते हैं। वे बीजेपी सरकार पर कई बार अंगुली उठा चुके हैं। पीएम मोदी पर नाम लिए बिना तंज कस चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि खुदा से अच्छे तो अच्छे तो हमारे प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने अपनी बात को गाजा में हो रही हिंसा से जोड़कर कहा कि क्या खुदा को ये सब मंजूर है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “उसके मुकाबले हमारे पीएम नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं।”
आरएसएस-तालिबान तुलना विवाद
जावेद अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू में आरएसएस और तालिबान के बीच वैचारिक समानता बताई थी। जिसके बाद उनका भारी विरोध हुआ था। महाराष्ट्र में तो एक आरएसएस कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ सिविल सूट भी दायर किया था, वहीं बीजेपी नेताओं और धार्मिक संगठनों ने गीतकार की जमकर क्लास लगाई थी।
कंगना रनौत पर मानहानि मुक़दमा
जावेद अख्तर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बीच 2020 में मुंह जुबना तलवारें खिंच गई थीं। जावेद अख्तर के मुताबिक कंगना ने एक इंटरव्यू में उनके नाम को दिवंगत सुषांत सिंह राजपूत मामले के गलत तरीके से जोड़ा था, जिससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। यह मामला लगभग पांच साल तक चला और फरवरी 2025 में दोनों सेलेब्रिटी ने आपसी समझौता के जरिए मामला हल कर लिया। जावेद अख्तर ने मीडिया को बताया था कि कंगना उनसे माफी मांग ली है, इसलिए अब विवाद खत्म हो गया है।
लकी अली को पसंद नहीं आई अख्तर की बात
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर लकी अली के साथ भी जावेद अख्तर का पंगा हो चुका है। यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब जावेद अख्तर का एक वीडियो जमकर वायरलहो रहा था, जिसमें वे कह रहे हैं कि "मुसलमानों जैसे मत बनो."। दरअसल जावेद अख्तर मौजूदा समय में देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर अपने विचार रख रहे थे। लकी अली ने इस वीडियो को शेयर करने वाली एक एक्स पोस्ट पर लिखा ता, "जावेद अख्तर जैसे मत बनो, वह कभी रियल नहीं और बहुत बेकार इंसान हैं..." । इसके बाद जावेद अख्तर ने उन्हें करारा जवाब दिया था।
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
जावेद अख्तर कई बार सार्वजनिक मंचों पर मुस्लिम महिलाओं के हिजाब या बुर्का का विरोध कर चुके हैं। इसकी वजस से वे मौलाना के निशाने पर आ चुके हैं। हालांकि, बीते साल दिसंबर महीने में जब बिहार के मुख्यमंत्री ने एक महिला को गिफ्ट सौंपते समय उसका बु्र्का हटाने की कोशिश की तो जावेद अख्तर ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा कि, कि सीएम की हिम्मत हो तो किसी महिला का घूंघट हटाकर दिखाए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

