मुंबई पुलिस ने 18 जनवरी 2026 को मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में केआरके को गिरफ्तार किया था। अब उनकी हिरासत 27 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

Kamal R Khan will remain in police custody: एक्टर- प्रोड्यूसर और खुद को क्रिटिक्स बताने वाले कमाल आर. खान को हथियार के इस्तेमाल के आरोप में 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने केआरके को अदालत में पेश करते हुए बताया कि दो गोलियां चलाई गईं और एक कारतूस बरामद हुआ। गोलीबारी के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।

डायरेक्टर और मॉडल के फ्लैट में लगी गोलियां

केआरके के वकील ने बताया कि एक अज्ञात शख्स ने दो अलग-अलग फ्लैटों ( लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा और मॉडल प्रतीक बैद (29) के फ्लैट) पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि दोनों इमारतों के बीच की दूरी 400 मीटर है और हथियारों की मारक क्षमता 20 मीटर है। उन्होंने यह भी बताया कि वे उस शख्स को नहीं जानते। उनका उससे कोई लेना देना नहीं था और गोली चलाने का कोई इरादा नहीं था।

Scroll to load tweet…

मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा इलाके में 18 जनवरी, 2026 को हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में केआरके को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में पता चला कि नालंदा सोसाइटी में दो गोलियां लगीं, जिससे residential building की दूसरी और चौथी मंजिल पर निशान बन गए, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

केआरके ने गोली चलाने की बात की कुबूल

सीसीटीवी फुटेज से फिलहाल कोई सुराग न मिला है। वहीं फोरेंसिक जांच से पता चला कि गोलियां केआरके के पास स्थित बंगले से चलाई गई होंगी। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान, केआरके ने अपने नाम पर रजिस्टर्ज लाइसेंसी हथियार से गोली चलाने की बात स्वीकार की और बताया कि उन्होंने बंदूक की सफाई और टेस्टिंग के दौरान पास के मैंग्रोव क्षेत्र पर निशाना साधते हुए गोलियां चलाईं, लेकिन तेज हवाओं की वजह से गोलियां भटक गईं और इमारत में जा लगीं। अधिकारियों ने बंदूक जब्त कर ली और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। अदालत ने आगे की जांच के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है। घटना के पीछे का सटीक मकसद और लापरवाही या जानबूझकर की गई घटना की जांच अभी जारी है।