- Home
- Entertainment
- Tauba Tauba Singer Karan Aujla पर बेवफाई का आरोप, शादीशुदा होकर कर रहे हीरोइन को डेट?
Tauba Tauba Singer Karan Aujla पर बेवफाई का आरोप, शादीशुदा होकर कर रहे हीरोइन को डेट?
'तौबा तौबा' जैसे गाने गा चुके पॉपुलर सिंगर करण औजला पर बेवफाई के आरोप लगे हैं। US बेस्ड एक एक्ट्रेस ने शादीशुदा सिंगर पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया है। इस बीच करण की पत्नी पलक का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है।

करण औजला पर किसने लगाया धोखे का आरोप?
करण औजला पर यूएस बेस्ड आर्टिस्ट ने धोखा देने का आरोप लगाया है, जिसकी इंस्टाग्राम आईडी msgorimusic नाम से है। आर्टिस्ट का दावा है कि वे 28 साल के करण के साथ प्राइवेट रिलेशनशिप में थीं। लेकिन उस वक्त उन्हें पता नहीं था कि सिंगर की पहले से शादी हो चुकी है।
आर्टिस्ट ने करण औजला पर क्या-क्या आरोप लगाए?
आर्टिस्ट के स्टेटमेंट का स्क्रीनशॉट Reddit पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "मैं हॉलीवुड फिल्मों में काम करती हूं और करण औजला के साथ प्राइवेट रिलेशनशिप के बाद मुझे चुप करा दिया गया और पब्लिकली शर्मिंदा किया गया। मैं इस रिलेशनशिप में यह जाने बिना शामिल हुई थी कि वह पहले से शादीशुदा हैं। औजला की टीम ने एक इंडियन इन्फ़्लुएंसर से संपर्क कर गलत जानकारी शेयर कराई, ताकि सबकुछ छुप सके।"
आर्टिस्ट का दावा पुलिस कर रही मामले की जांच
आर्टिस्ट ने अपने बयान में आगे लिखा है, "कनाडा और अमेरिका पुलिस इस मामले को देख रही है। मेरे बारे में झूठे क्रिमिनल आरोप फैलाए गए और भारत में उन्हें चुपचाप दबा दिया गया। यूएस का एक बड़ा मीडिया आउटलेट अब मेरे इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है। मैं पहली बार इस बारे में बात करने का फैसला कर रही हूं। मेरा मानना है कि मुझे अपनी कहानी शेयर करने का हक है। ऐसा करने के बाद भारत में मुझसे कई सेलेब्रिटीज ने प्राइवेट तौर पर संपर्क किया है और कहा है कि मेरे खुलकर बोलने से वे इंस्पायर हुए हैं।" जुड़वां रैपर्स की जोड़ी Nyx & Nym में से एक इस आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात रखी है, जो आप नीचे उनकी पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
करण औजला की बीवी ने कैसे किया रिएक्ट
विवाद के बीच करण औजला की पत्नी पलक औजला ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट की है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। पलक ने 13 जनवरी को अपनी इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे करण के गाल पर Kiss करती दिखाई दे रही हैं। पलक ने कोई कैप्शन नहीं दिया है। लेकिन उनकी तस्वीर को देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि पूरे विवाद में वे अपने पति को सपोर्ट कर रही हैं। बात करण औजला की करें तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।
कौन हैं करण औजला
28 साल के करण औजला पंजाबी सिंगर हैं, जिन्हें पॉप, हिप-हॉप, पॉप-रैप और आर एंड बी जॉनर के म्यूजिक के लिए जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड में 'बैड न्यूज' में 'तौबा तौबा' और 'दे दे प्यार दे 2' में '3 शौक' जैसे गानों को आवाज़ दी है। 2023 में करण औजला ने गर्लफ्रेंड पलक से शादी की, जो कैनेडियन मेकअप आर्टिस्ट और बिजनेसवुमन हैं। पलक को अक्सर करण के लाइव कॉन्सर्ट में देखा जाता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।