- Home
- Entertainment
- Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। शो के होस्ट और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने 'बिग बॉस 19' में इसका ऐलान किया था। अब इसके प्रीमियर की तारीख सामने आई है।जबकि इसके संभावित कंटेस्टेंट्स की सूची पहले चुकी है।

कब शुरू होगी 'खतरों के खिलाड़ी 15' की शूटिंग?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'Fear Factor Khatron Ke Khiladi Season 15' की शूटिंग मई में शुरू होगी। वहीं, रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि शो के मेकर्स अभी शूटिंग लोकेशन फाइनल कर रहे हैं।
कब से शुरू होगा 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15'
Khatron Ke Khiladi Season 15 Start Date की बात करें तो पहले ऐसा कहा जा रहा था कि जनवरी 2026 में यह शो शुरू हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा। दर्शकों को अभी इसके लिए इंतज़ार करना होगा। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जून 2026 में इस रियलिटी शो का प्रीमियर होने की उम्मीद है।
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' कहां देख सकते हैं?
Khatron Ke Khiladi Season 15 Premiere टीवी के दर्शकों के लिए कलर्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं, OTT के दशक इस शो को जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
'खतरों के खिलाड़ी 15' के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन?
Khatron Ke Khiladi 2026 Contestants के संभावित नाम पहले ही सामने आ चुके हैं। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'बिग बॉस 19' के विनर रहे गौरव खन्ना और रनरअप रहीं फरहाना भट्ट के साथ अभिषेक बजाज, बसीर अली, ओरी, मनीषा रानी एल्विश यादव, चुम दिरांग, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और अविनाश मिश्रा कंटेस्टेंट के तौर पर इस शो में नज़र आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस सूची पर आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है।
खतरों के खिलाड़ी 14 किसने जीता था?
Khatron Ke Khiladi Season 14 Winner करणवीर मेहरा बने थे, जबकि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इसकी रनरअप रही थीं। यह सीजन 27 जुलाई 2024 से लेकर 29 सितम्बर 2024 के बीच टेलीकास्ट हुआ था। रोहित शेट्टी ने ही इसे होस्ट किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।