- Home
- Entertainment
- 30 लाख में बनी भोजपुरी फिल्म ने कमाए 54 करोड़, पर मनोज तिवारी को इस बात का आज भी अफ़सोस!
30 लाख में बनी भोजपुरी फिल्म ने कमाए 54 करोड़, पर मनोज तिवारी को इस बात का आज भी अफ़सोस!
भोजपुरी सुपरस्टार और BJP के नेता मनोज तिवारी की मानें तो उनकी एक फिल्म ने बजट से 180 गुना की कमाई की थी। लेकिन उन्हें अब भी इस बात का अफ़सोस है कि इस फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला। तिवारी एक अवॉर्ड सेरेमनी के अनाउंसमेंट में बात कर रहे थे।

INCA के इवेंट में शामिल हुए मनोज तिवारी
हाल ही में मुंबई में इंडियन नेशनल सिने एकेडमी (INCA) अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया है। ये अवॉर्ड्स इंडियन नेशनल सिने एकेडमी और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के साझा प्रयासों से दिए जाएंगे, जिसकी पहली सेरेमनी 9 मार्च 2026 को मुंबई में होगी। मनोज इस फंक्शन में मौजूद थे।
मनोज तिवारी को याद आई अपनी पुरानी भोजपुरी फिल्म
INCA के अनाउंसमेंट इवेंट में मौजूद मनोज तिवारी ने अपनी एक पुरानी फिल्म को याद किया और बताया है कि बंपर कमाई के बावजूद उसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि INCA देशभर की ऐसी फिल्मों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म हो सकता है।
सिर्फ 30 लाख में बनी फिल्म ने कमाए 54 करोड़ रुपए!
मनोज तिवारी ने सेरेमनी के दौरान फिल्म के नाम का खुलासा किए बगैर कहा, "मेरी एक भोजपुरी फिल्म 30 लाख रुपए में बनी थी और उसने 54 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। लेकिन ना डायरेक्टर को और ना ही राइटर को कोई अवॉर्ड मिला।" माना जा रहा है कि तिवारी यहां अपनी ब्लॉकबस्टर ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ की बात कर रहे थे।
मनोज तिवारी को INCA से बड़ी उम्मीद
तिवारी ने आगे कहा, "विष्णु (विष्णु वर्धन इन्दूरी, INCA के फाउंडर) ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है, जिससे हम एक-दूसरे को जानने लगे हैं और लोग भी थोड़ा-बहुत हमें जानने लगे हैं। मुझे यकीन है कि INCA एक बहुत बड़ा कदम है और यह और भी बड़ा बनेगा।"
देश की हर फिल्म इंडस्ट्री को साथ लाना INCA का मकसद
इंडियन नेशन सिने एकेडमी सिर्फ अवॉर्ड्स प्लेटफॉर्म नहीं है। इसे इंडियन सिनेमा के एक नेशनल इको सिस्टम के तौर पर बनाया गया है। इसके जरिए देश की 12 फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों (एक्टर्स, फिल्ममेकर्स से लेकर राइटर्स और टेक्नीशियन समेत सभी) का डेटाबेस बनाया जा रहा है, जिससे कि इंडस्ट्री और रीजन के बीच कोलैबोरेशन हो सके और इंडियन सिनेमा का इकोसिस्टम मजबूत हो सके। इसीलिए इन अवॉर्ड्स के लिए टैगलाइन 'वन नेशन, वन सेलिब्रेशन, वन इंडियन सिनेमा' रखी गई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।