रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होते ही चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की इंटेंस कहानी, दमदार एक्शन और रानी की पावरफुल परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। जानिए पब्लिक रिव्यू और रेटिंग।
रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म 'मर्दानी 3' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई गई। यह 2014 में शुरू हुई क्राइम एक्शन थ्रिलर 'मर्दानी' की तीसरी किश्त है। रानी मुखर्जी एक बार फिर दबंग पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नज़र आ रही हैं। उनके साथ विलेन के रोल में मल्लिका प्रसाद हैं। 'शैतान' फेम जानकी बोड़ीवाला की भी फिल्म में अहम् भूमिका है। आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और अभिराज मोनावाला इसके डायरेक्टर हैं। लोग फिल्म देखकर X पर इसका रिव्यू दे रहे हैं। जानिए फिल्म को लेकर लोगों ने क्या कुछ कहा...
‘मर्दानी 3’ देख क्या बोले लोग
ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं और इसे पावरफुल बताया है। उन्होंने लिखा है, "इंटेंस, रिलेवेंट, दिलचस्प....रानी मुखर्जी अपनी टॉप फॉर्म में लौट आई हैं। उन्होंने जबरदस्त, बेबाक परफॉर्मेंस दी है। साहस और इंसाफ की एक जबरदस्त लड़ाई।"
एक इंटरनेट यूजर ने 'मर्दानी 3' देखने के बाद इसे 5 में से 3 स्टार देते हुए लिखा है, "इंटेंस, दमदार क्राइम ड्रामा। रानी मुखर्जी पावरफुल और निडर हैं। पूरी फिल्म को उन्होंने ही संभाला है। रॉ एक्शन, जबरदस्त सेकंड हाफ, स्ट्रॉन्ग इमोशनल क्लाइमैक्स। सीरियस, असरदार और पैसा वसूल।"
एक अन्य यूजर ने ‘मर्दानी 3’ को 5 में से 3 स्टार दिए हैं और इसे इंटेंस और रिलेवेंट फिल्म बताया है, जो क्राइम और जस्टिस की थीम को पकड़कर रखती हैं। उन्होंने प्लॉट को सिम्पल और इमोशनली स्ट्रॉन्ग बताया है।
एक यूजर ने लिखा है, "अभी-अभी मर्दानी 3 देखी। रिव्यू 4.5/5 स्टार। कहानी इंटेंस और बेहद रिलेवेंट है। यह क्राइम और जस्टिस की मेन थीम पर टिकी रहती है और पूरी कहानी को सीरियस बनाए रखती है। प्लॉट सिंपल, लेकिन इमोशनली स्ट्रॉन्ग है और आखिर तक ध्यान खींचती है।"
एक अन्य यूजर ने फिल्म को 5 में से 3 स्टार और रानी मुखर्जी के डेडिकेशन के लिए एक एक्स्ट्रा स्टार देते हुए लिखा है, "मर्दानी फ्रेंचाइजी में रानी मुखर्जी की जगह कोई नहीं ले सकता। तकरीबन 30 साल हो गए हैं, लेकिन एक चीज़ जो वे हर बार बरकरार रखती हैं, वह है उनकी परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस। कहानी, प्लॉट, सिनेमैटोग्राफी, डायरेक्शन सब टॉप क्लास हैं।"
