सार
बांग्लादेशी एक्ट्रेस रायमा इस्लाम शिमू (Raima Islam Shimu) की हत्या का रहस्य सुलझ गया है। बीते मंगलवार को एक्ट्रेस की लाश दो टुकड़ों में बोरे में बंद मिली थी।
ढाका : बंग्लादेशी अभिनेत्री रायमा इस्लाम शिमू ((Raima Islam Shimu) की मर्डर की गुत्थी सुलक्ष गई है। इस हाई प्रोफाइल मर्डर को अभिनेत्री के पति शखावत अली ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया। उसने अभिनेत्री की हत्या उतनी बेरहमी तरीके की, जिसे सुनकर आप भी रूह कांप जाएगी, पति ने पहले पत्नी को गला घोंटकर मारा। इसके बाद उसके लाश के दो टुकड़े किए और बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक देता हैं। खास बात यह है कि इस मर्डर का खुलासा एक रस्सी से हुआ है। पुलिस ने अब तक इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पति शखावत ने कर दी यह गलती
कहा जाता है चोर कितना भी शातिर हो कुछ न कुछ गलती कर ही देता है। ऐसी ही गलती अभिनेत्री के पति ने भी की। पुलिस को पहला सुराग उस रस्सी से मिला, जिससे बोरी को सिला गया था। और जब पुलिस ने मामले की जांच करने की शुरू की तो उसी रस्सी का एक बंडल शखावत अली की गाड़ी में मिला। पुलिस को दूसरा सुराग शखावत की गाड़ी से मिला, दरअसल शखावत ने लाश को झाड़ियों में फेंकने के बाद गाड़ी धोई थी। इसके बाद भी जब बदबू नहीं गई तो उसने ब्लीचिंग पाउडर छिड़का था। हालांकि, पुलिस ने रस्सी को आधार बनाकर बनाकर पति को हिरासत में मिला और जब पुलिस ने उस दबिश डाली तो उसने सब सच-सच उगल दिया।
क्या हुआ था उस दिन
शखावत अली ने 15 जनवरी की सुबह रायमा का गला घोंट कर मार डालता है। इसके बाद उसने अपने दोस्त को फोन करके बुलाया और दोनों ने लाश के दो टूकड़े कर दिए। लाश को बोरे में भरा और गाड़ी में रखकर निकल गए। मीरपुर की ओर जाने के बावजूद वह लाश फेंक नहीं पाये, इसलिए लौट आए। इसके बाद में रविवार शाम को ही वे फिर से ढाका के मोहम्मदपुर इलाके से आगे कैरानीगंज की तरफ जाते हैं, जहां उन्होंने रात 9.30 बजे लाश को झाड़ियों में फेंका और लौट फेंक दिया।
इंडस्ट्री में भी रायमा का चल रहा था विवाद
इस मामले में अभिनेता जायद खान का नाम भी आगे आ रहा है। इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि रायमा का बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन में सदस्यता को लेकर जायद खान के साथ भी विवाद चल रहा था। हालांकि, खान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दो साल में कभी भी शिमू से फोन पर बात नहीं की। उन्होंने कहा कि ये सब उनके खिलाफ साजिश थी।
रायम ने थी लव मैरिज
बता दें कि 16 साल पहले रायमा (Raima Islam Shimu) ने शखावत अली लव मैरिज शादी थी। रायमा की बहन का मानना है कि दोनों के बीच ऐसा कोई झगड़ा नहीं था, जिसके चलते हत्या जैसा कदम उठाया गया। रायमा की बहन के मुताबिक, वह 16 जनवरी को घर से शूटिंग पर जाने का कहकर निकलीं थी। जब वे नहीं लौटीं तो उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बहन फातिमा निशा और भाई ने दर्ज कराई थी। बाद में रायमा के हत्यारे पति ने भी सोमवार 17 जनवरी को एफआईआर दर्ज करवाई थी।
कैसा था रायमा करियर
45 साल की राइमा इस्लाम शिमू ने साल 1998 में फिल्म 'बर्तमान' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो अब तक करीब 25 फिल्मों और कुछ टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। राइमा इस्लाम शिमू बांग्लादेश फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की मेंबर भी थीं। वे कई साल से एक निजी टीवी चैनल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करती थीं। उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी था।
यह भी पढ़ें- पति ने ही की एक्ट्रेस Raima Islam की हत्या, पहले गला घोंटा फिर बोरे में लाश को पैक कर झाड़ियों में फेंका