- Home
- Entertainment
- Mardaani Film Series Budget: रानी मुखर्जी की मर्दानी फ्रेंचाइजी की कौन सी फिल्म सबसे महंगी?
Mardaani Film Series Budget: रानी मुखर्जी की मर्दानी फ्रेंचाइजी की कौन सी फिल्म सबसे महंगी?
रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ट्रेड एनालिस्ट्स फिल्म के पहले दिन की कमाई का अनुमान लगा रहे हैं। इसी बीच रानी की मर्दानी फ्रेंचाइजी के बजट के बारे में बता रहे है।

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 रिलीज हो गई है और लोगों में इसे देखने का काफी क्रेज है। ये एक क्राइम थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जिसे अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
मर्दानी फ्रेंचाइजी का बजट
यशराज फिल्म्स की मर्दानी फ्रेंचाइजी की अभी तक तीन फिल्में रिलीज हुई है। तीनों ही मूवीज में रानी मुखर्जी लीड में रही है। तीनों में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। आइए, जानते हैं आखिर कितने में बनी है मर्दानी फ्रेंचाइजी की फिल्में।
ये भी पढ़ें... Mardaani 3 Day 1 Prediction: बॉर्डर 2 की आंधी में फंसेगी या फटेगी मर्दानी 3? कितनी होगी कमाई
फिल्म मर्दानी
मर्दानी 2014 एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित थी। फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ जिशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन और अनंत विधात शर्मा लीड रोल में थे। ये मर्दानी फिल्म सीरीज की पहली किस्त है। इस फिल्म को 21 करोड़ के बजट में बनाया गया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 59.55 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म मर्दानी 2
मर्दानी 2 2019 में आई एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जो गोपी पुथरन द्वारा लिखित और निर्देशित थी। इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने किया था। ये 2014 की फिल्म मर्दानी की अगली कड़ी और मर्दानी सीरीज की दूसरी फिल्म थी। इसमें रानी मुखर्जी के साथ विशाल जेठवा और जिशु सेनगुप्ता लीड रोल में थे। इस फिल्म का बजट पहली वाली फिल्म से थोड़ा ज्यादा था। इस मूवी को 27 करोड़ में बनाया था और इसने 67.12 करोड़ कमाए थे।
फिल्म मर्दानी 3
मर्दानी 3 2026 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया और इसे यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने बनाया है। इसमें रानी मुखर्जी के साथ जानकी बोदीवाला और मल्लिका प्रसाद लीड रोल में हैं। इस मूवी का बजट पहली फिल्म यानी मर्दानी के बजट से 3 गुना से भी ज्यादा है। मर्दानी 3 को 75 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
ये भी पढ़ें... Mardaani 3 OTT: थिएटर्स में आने से पहले पता चला रानी मुखर्जी की मूवी ओटीटी पर कब आएगी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।