सार

आरआरआर ( RRR)   2022 की टॉप 50 फिल्मों की ग्लोबल लिस्ट में 9वें स्थान पर है, इसमें इंडियन डॉक्युमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स भी शामिल है, पूरी लिस्ट यहां देखें...
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, RRR got 9th place in the world's top 50 films  ।  एसएस राजामौली ( SS Rajamouli )  की फिल्म RRR को साइट एंड साउंड पत्रिका ( Sight and Sound magazine ) द्वारा क्यूरेट की गई 2022 की टॉप 50 फिल्मों की ग्लोबल लिस्ट में शामिल है। इसमें शौनक सेन की डॉक्युमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स भी शामिल है। आरआरआर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के सीज़न में काफी आगे चल रही है ।  एसएस राजामौली के डायरेक्शन वाली  आरआरआर को 9वें स्थान पर रखा गया है ।

दो क्रांतिकारियों की कहानी

एसएस राजामौली की इस  फिल्म में 1920 के दशक में दो रियल लाइफ कैरेक्टर फ्रीडम फाइटर अल्लूरी सीताराम राजू ( Ram Charan ) और कोमाराम भीम ( Jr NTR) के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन ( Alia Bhatt, Ajay Devgn) भी अहम भूमिकाओं में हैं। "राजामौली की दो फिल्मों  बाहुबली- बिगनिंग और बाहुबली-कॉनक्लूजन के बाद, RRR – ‘Rise! Roar! Revolt!’ ने भारत के बाद विदेशों में धूम मचा रखी है। 

डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स को भी मिली जगह 

एक और भारतीय फिल्म को इस लिस्ट में शामिल किया है, वह है शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स ( All that Breathes)। इसे सनडांस फिल्म फेस्टिवल और कान फिल्म फेस्टिवल सहित अन्य में पुरस्कार जीतकर फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। फिल्म ने 32वां स्थान हासिल किया है।
 

Top 10 list below.


1. AFTERSUN ( Director Charlotte Wells, UK/USA)

2. SAINT OMER ( Director Alice Diop, France)

3. DECISION TO LEAVE ( Director Park Chanwook, South Korea)

4. THE BANSHEES OF INISHERIN ( Director Martin McDonagh, Ireland/UK/USA)

5. ALL THE BEAUTY AND THE BLOODSHED ( Director Laura Poitras, USA)

6. NOPE ( Director Jordan Peele, USA)

7. ONE FINE MORNING) ( Director Mia Hansen-Løve, France/Germany)

8. EO ( Director  Jerzy Skolimowski, Poland/Italy)

9. RRR (RISE ROAR REVOLT) (Director S.S. Rajamouli, India)

10. TÁR ( Director Todd Field, USA)



ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल