टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में “I am pregnant” कहकर फैंस को चौंका दिया। पहले से जुड़वां बेटियों की मां रुबीना की इस बात से सोशल मीडिया पर कन्फ्यूजन बढ़ गया है। आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
‘छोटी बहू’ जैसे सीरियल्टीस की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा बयान दिया कि उनके फैंस हैरान रह गए। एक इंस्टाग्राम स्टोरी में साड़ी पहने हुए रुबीना को कहते सुना गया — “I am pregnant.” बस फिर क्या था, यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। हालांकि इस ऐलान ने लोगों को कन्फ्यूज भी कर दिया। वजह ये है कि रुबीना पहले भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पति अभिनव शुक्ला को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर कर चुकी हैं। इस बार सिर्फ स्टोरी में कही गई बात को लेकर कई फैंस को लगा कि शायद यह किसी शूट, प्रमोशन या विज्ञापन का हिस्सा हो सकता है। अभी तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है।
जुड़वां बेटियों की मां हैं रुबीना दिलैक
‘बिग बॉस 14’ और ‘पति पत्नी और पंगा 1’ की विनर रहीं रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला पहले से ही जुड़वां बेटियों जीवा और एधा के पैरेंट्स हैं। दोनों बच्चियों का जन्म 27 नवंबर 2023 को हुआ था। कपल ने नवरात्रि 2024 के मौके पर पहली बार अपनी बेटियों का चेहरा भी फैंस को दिखाया था।
बेटियों के रंग की तुलना पर भड़क चुकीं रुबीना दिलैक
इस बीच रुबीना पहले भी अपनी बेटियों को लेकर लोगों की सोच पर खुलकर बोल चुकी हैं। 2025 में अपने एक व्लॉग में उन्होंने बताया था कि लोग उनकी बेटियों के रंग की तुलना करते हैं। रुबीना ने साफ कहा था कि उनके लिए उनकी बेटियां खूबसूरत हैं और रंग को लेकर तुलना करना गलत है। उन्होंने ये भी बताया कि रिश्तेदारों के घरेलू नुस्खों और सलाह को वह पूरी तरह नजरअंदाज कर देती हैं।
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने कब शादी की
रुबीना और अभिनव की शादी 21 जून 2018 को हुई थी। 2023 में उन्होंने पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए लिखा था कि वे अब एक फैमिली के तौर पर जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। अब फैंस को इंतजार है कि क्या रुबीना वाकई दोबारा मां बनने वाली हैं या यह सिर्फ किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
