सलमान खान बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल में इसका मातृभूमि.. गाना रिलीज हुआ था, जो काफी पसंद किया गया। इसी बीच खबर आ रही है कि सलमान की 23 साल पुरानी एक रोमांटिक फिल्म री-रिलीज हो रही है। ये वो फिल्म है जिसने आशिकों में हलचल मचा दी थी।

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए तैयार है। वे अक्सर मूवी से जुड़ी अपडेट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उनकी इसी फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। फैन्स इस गाने के बाद फिल्म देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सलमान की 23 साल पुरानी फिल्म तेरे नाम लाइमलाइट में आ गई है। सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो ये मूवी दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था।

कब री-रिलीज होगी सलमान खान की तेरे नाम

सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान को बैटल ऑफ गलवान में एक्शन करते देखने से पहले उनका रोमांटिक स्टाइल देखने मिलने वाला है। बता दें कि उनकी 23 साल पुरानी फिल्म तेरे नाम री-रिलीज हो रही है। ये फिल्म 27 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा देखने मिलेगी। ये वो फिल्म है, जिसे देखने के बाद आशिकों में खलबली मच गई थी। आपको बता दें कि ये सलमान की कल्ट फिल्मों में से एक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। एक फैन ने ट्वीट पर तेरे के नाम के बारे में जानकारी शेयर कर लिखा- 'राधे की कहानी एक बार फिर हमारे दिलों को झकझोरने के लिए लौट रही है, 23 साल बाद, बॉलीवुड की सबसे दुखद प्रेम कहानी के दर्द, जुनून और यादों को फिर से जीने का समय आ गया है। बड़े पर्दे पर इस दीवानगी के लिए तैयार रहे'।

ये भी पढ़ें... Salman Khan को इस फिल्म मेकर से चाहिए 9 करोड़, कोर्ट ने बड़ी राहत

फिल्म तेरे नाम के बारे में

तेरे नाम सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित और जैनेंद्र जैन द्वारा लिखित 2003 की एक ट्रैजिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला लीड रोल में थे। ये तमिल फिल्म सेतु (1999) का रीमेक थी। तेरे नाम 15 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी और ये एक बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म की स्टोरी लाइन के साथ इसके गाने भी खूब फेमस हुए। आज भी मूवी के गाने लोग सुनना पसंद करते हैं। 10 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 24.54 करोड़ का बिजनेस किया था। बात सलमान की बैटल ऑफ गलवान की करें तो ये 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इस वॉर ड्रामा फिल्म को अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है। इसमें चित्रागंदा सिंह लीड रोल में है और गोविंदा कैमियो करते दिखेंगे। इस मूवी को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।

ये भी पढ़ें... Border 2 का वो स्टार किड, जो 4 साल तक साइन नहीं कर पाया कोई फिल्म, पर क्यों?