डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है। फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये तगड़ी कमाई भी कर रही है। इसी बीच फिल्म में काम करने वाले एक बॉलीवुड स्टार किड ने करियर को लेकर बात की और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना रंग दिखा रही है और जबरदस्त कमाई भी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कर ली है। बता दें कि इस मूवी में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है। वे डेब्यू के करीब 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। आखिर 4 साल तक उन्होंने कोई फिल्म क्यों नहीं, इसका खुलासा हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू किया।
अहान शेट्टी 4 साल तक क्यों नहीं कर पाए कोई फिल्म
अहान शेट्टी ने खुलासा किया कि उन्हें चार साल तक फिल्में साइन करने की इजाजत नहीं थी। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में अहान ने अपनी पहली फिल्म तड़प के बाद की स्थिति का खुलासा किया। उन्होंने बताया- तड़प ने 40 करोड़ कमाए, उस समय जब फिल्में 10 करोड़ भी नहीं कमा पा रही थीं। लोगों ने कहा कि फिल्म कमाई के मामले में बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन इसने मुनाफा कमाया था। उन्होंने कहा- "उसके बाद का समय मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा। उस दौरान मेरा आत्मविश्वास बहुत ज्यादा कमजोर हो गया था। मैं नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ एक अनुबंध से बंधा हुआ था और मुझे चार साल तक कोई और फिल्म साइन करने की इजाजत नहीं थी। मुझे बहुत सारे ऑफर मिले, लेकिन अनुबंध की वजह से मेरे हाथ बंधे थे।"
ये भी पढ़ें... सनी देओल की 8 सबसे लो बजट फिल्में, हर एक रही ब्लॉकबस्टर-2 के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
अहान शेट्टी को बॉर्डर 2 कैसे मिली?
इंटरव्यू में अहान शेट्टी ने खुलासा किया कि फिल्म मेकर जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि उनके घर डिनर के लिए आए थे। निधि ने उनसे पूछा कि क्या वे बॉर्डर 2 में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया था। अहान ने बताया- "कुछ दिनों तक मैं संशय में था क्योंकि मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि वो मुझे, एक नए कलाकार को, इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं। मैं चार साल से कुछ भी नहीं कर रहा था और कई तरह की उलझनों से जूझ रहा था। इसलिए, इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत मायने रखता था।" बता दें कि अहान ने बॉर्डर 2 में लेफ्टिनेंट कमांडर महेंद्र सिंह रावत का किरदार निभाया है, जो भारतीय नौसेना के 14वें फ्रिगेट स्क्वाड्रन के अधिकारी थे। बॉर्डर 2 के कलेक्शन की बात करें तो इसने 8 दिन में 257.50 करोड़ कमा लिए हैं। 9वें दिन इस फिल्म का शाम 4 बजे तक की कमाई 6.5 करोड़ है। मूवी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें... Samara Tijori कौन? भूमि पेडनेकर की 'दलदल' की नई सनसनी-इस हीरो से खास कनेक्शन
