Samara Tijori कौन? भूमि पेडनेकर की 'दलदल' की नई सनसनी-इस हीरो से खास कनेक्शन
ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज वेब सीरीज दलदल के काफी चर्चे हो रहे हैं। इस सीरीज में भूमि पेडनेकर लीड रोल प्ले कर रही है। हालांकि, इसमें एक और एक्ट्रेस है, जो अचानक लाइमलाइट में आ गई है। बताया जा रहा है कि वो इस वेब सीरीज की जान है।

वेब सीरीज दलदल की गई सनसनी कौन?
वेब सीरीज दलदल के रिलीज होने के साथ ही इसमें काम कर रही समारा तिजोरी चर्चा में आ गई है। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। आपको बता दें कि समारा भी एक बॉलीवुड स्टार किड हो, जो बिना हो हल्ले के काम करती हैं।
दलदल में क्यों खास है समारा तिजोरी?
हालिया रिलीज वेब सीरीज में समारा तिजोरी दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज है। इस सीरीज का पूरा सस्पेंस समारा के इर्द-गिर्द बुना गया है। जब आप सीरीज देखेंगे तो समारा के किरदार का खुलासा होगा। इसके क्रिएटर सुरेश त्रिवेणी हैं।
ये भी पढ़ें... OTT Most Watch Movies: BO पर पिटीं फिल्म का OTT पर तूफान, 2026 में इन 5 मूवी को सबसे ज्यादा देखा गया
कौन है समारा तिजोरी?
आपको बता दें कि समारा तिरोजी बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी की बेटी है। दीपक ने आशिकी, सड़क, जो जीता वहीं सिकंदर, खिलाड़ी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। समारा भी अपने पापा के नक्शे कदम पर एक्टिंग में करियर बना रही है। हालांकि, वो अन्य स्टार किड्स की तरह लाइमलाइट में नहीं रहती हैं।
समारा तिरोजी का वर्कफ्रंट
समारा तिजोरी ने अपने करियर की शुरुआत 2021 में आई फिल्म बॉब बिस्वास से किया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिषेक बच्चन और चित्रागंदा सिंह की बेटी का किरदार निभाया था। इसके बाद वे 2022 में आई साइकोलॉजिकल थ्रिलर मासूम में नजर आईं थी। समारा बहुत सोच-समझकर अपने किरदार चुनती है और अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हैं।
समारा तिरोजी के बारे में
समारा तिजोरी ने स्कूल के बाद मुंबई के सोफिया कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। उनकी मां शिवानी तिजोरी एक फैशन डिजाइनर हैं और यही वजह है कि समारा का फैशन सेंस भी काफी कमाल का है। ये बात उनके इंस्टाग्राम पर शेयर फोटोज से पता चलती है।
वेब सीरीज दलदल के बारे में
अमेजन प्राइम वीडियो पर 30 जनवरी को स्ट्रीम हुई भूमि पेडनेकर की दलदल एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें भूमि एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही है, जो लगातार हो रही हत्याओं की गुत्थु सुलझाने में खुद उलझ जाती हैं। इसके डायरेक्टर अमृत राज गुप्ता हैं।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar OTT: आधी रात Netflix पर आई ‘धुरंधर’, लेकिन यह एक चीज़ देख लोग हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।