Kushboo Sunder Injured: बड़े बैंडेज के साथ एक्ट्रेस खुशबू की फोटो वायरल
एक्ट्रेस खुशबू ने अपने पैर में, पूरी जांघ पर ग्रिप बैंडेज बंधे हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिससे उनके फैंस चिंतित हैं.
| Published : Aug 27 2024, 06:49 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
तमिल सिनेमा में खूबसूरती और प्रतिभा की धनी अभिनेत्री खुशबू को जाना जाता है। बॉलीवुड में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत करने के बाद, उन्होंने तमिल फिल्म 'वरुषम 16' से हीरोइन के रूप में अपनी शुरुआत की थी।
80 और 90 के दशक में रजनीकांत, कमल हासन, विजयकांत, सत्यराज, प्रभु जैसे कई प्रमुख अभिनेताओं के साथ अभिनय करने वाली खुशबू.. चाहे मॉडर्न महिला का किरदार हो या पारिवारिक भूमिका, वह उसमें पूरी तरह रम जाती थीं। उसी तरह, चाहे वह गाँव की भूमिका हो, वह अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती थीं।
निर्देशक सुंदर सी से शादी करने वाली खुशबू की दो बेटियां हैं, अवंतिका और आनंदिता। उनकी दोनों बेटियां अब अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। खासतौर पर खुशबू की बड़ी बेटी अवंतिका ने सिनेमा से जुड़ी पढ़ाई की है और उम्मीद है कि वह जल्द ही तमिल फिल्मों में हीरोइन के तौर पर नजर आएंगी।
वहीं आनंदिता फिलहाल निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट पर सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर रही हैं। खुशबू एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनीति में भी काफी लोकप्रिय हैं। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद तीन साल पहले बीजेपी में शामिल हुईं खुशबू... पिछली बार हजार लाइट्स सीट से विधानसभा चुनाव हार गई थीं।
फिलहाल बीजेपी में अहम पद संभाल रहीं खुशबू हमेशा फिट और एक्टिव रहने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उनके पैर में बड़े बैंडेज वाली तस्वीर ने फैंस को हैरान कर दिया है। जांघ तक बंधे ग्रिप बैंडेज के साथ तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, 'मैं और मेरी बेस्टी' बहुत ही शानदार कंपनी। उनकी यह तस्वीर देखकर फैंस और नेटिज़न्स चिंता जता रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।