- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Baahubali: The Epic ने गाड़े झंडे, SS Rajamouli की मूवी ने रि-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड
Baahubali: The Epic ने गाड़े झंडे, SS Rajamouli की मूवी ने रि-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड
एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली का रीमास्टर्ड और री-एडिटेड वर्जन 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। Baahubali: The Epic टाइट वाली यह फिल्म 2015 और 2017 में रिलीज़ हुई दो फिल्मों का 3 घंटे 45 मिनट का संस्करण है।

Baahubali: The Epic की री-रिलीज़ वर्जन अब बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहा है, जबकि इसकी रिलीज का आज पहला ही दिन है, पहले कुछ शो खत्म होते ही पता चल गया था कि ये फिल्म इतिहास रचने जा रही है।
बाहुबली: द एपिक ने भारत और विदेशों में एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक, फिल्म ने विदेशों और घरेलू दोनों जगहों पर एडवांस बुकिंग से ₹5 करोड़ की कमाई कर ली थी। दिन खत्म होने तक यह संख्या बढ़कर ₹6 करोड़ से ज़्यादा हो गई।
यह किसी भी रि- रिलीज़ हुई भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग कलेक्शन है। इसको देखकर इस मूवी की बंपर कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। बाहुबली: द एपिक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स बनाने की तैयारी कर रही यह फिल्म अपने पहले दिन तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। यह आसानी से भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अच्छी ओपनिंग वाली री-रिलीज़ बन जाएगी।
इससे पहले यह रिकॉर्ड फिलहाल पवन कल्याण की गब्बर सिंह के नाम है, जिसने री-रिलीज़ पर डोमेस्टिक लेवल पर ₹5.1 करोड़ की कमाई की थी। ग्लोबल लेवल पर भी, प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टार यह फिल्म गिली के ₹8 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी।
तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़ महेश बाबू की फिल्म 'कलेजा' रही है। इसने अपने दूसरे वर्जन में ₹11 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी।
सैकल्निक वेब साइट के मुताबिक अब तक, बाहुबली: द एपिक ने सभी भाषाओं को मिलाकर पहले दिन भारत में लगभग 5.63 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बाहुबली: द एपिक पहले ही दिन यह आंकड़ा पार कर जाएगी। अगर दर्शकों का रिएक्शन पॉजिटिव रहा तो फिल्म के ₹100 करोड़ का आंकड़ा भी पार करने कर सकती है।