- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Rajinikanth की 'कुली' के ट्रेलर में दिखे ये 7 बड़े स्टार, आमिर खान बस इतने सेकंड को नज़र आए
Rajinikanth की 'कुली' के ट्रेलर में दिखे ये 7 बड़े स्टार, आमिर खान बस इतने सेकंड को नज़र आए
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का ट्रेलर शनिवार (2 अगस्त) को रिलीज किया गया। लोकेश कनगराज के निर्देशन वाली इस फिल्म के ट्रेलर में रजनी के अलावा अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के 6 और बड़े स्टार दिखे। इनमें आमिर खान भी हैं। देखें लुक...

1. रजनीकांत
'कुली' के 3.02 मिनट के ट्रेलर में रजनीकांत सबसे ज्यादा समय को दिखे हैं। उनका ताबड़तोड़ एक्शन दिखा है। रजनी का वह स्टाइल ट्रेलर में नज़र आया है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। फिल्म में वे देवा नाम का किरदार निभा रहे हैं। 2023 में रिलीज हुई 'जेलर' के बाद रजनी की दो फ़िल्में 'लाल सलाम' और 'Vettaiyan' लगातार फ्लॉप रहीं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 'कुली' से उनकी दमदार वापसी होगी।
2.नागार्जुन
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी रजनीकांत के साथ 'कुली' में महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं। उन्हें ट्रेलर में किंग कहकर संबोधित किया गया है। फिल्म में नागार्जुन के किरदार का नाम साइमन होगा। वे पहली बार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
3.सौबिन शाहिर
मलयालम फिल्मों के स्टार सौबिन शाहिर 'कुली' में विलेन के तौर पर नज़र आएंगे। उनके किरदार का नाम दयाल है। यह पहला मौक़ा है, जब वे किसी तमिल फिल्म में फुल फ्लैज रोल में दिखाई देंगे।
4.सत्यराज
तमिल और तेलुगु फिल्मों के स्टार सत्यराज 'कुली' में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम राजशेखर है। वे फिल्म में श्रुति हासन के पिता का रोल कर रहे हैं। रजनीकांत के साथ वे पहले भी कई फ़िल्में कर चुके हैं।
5.उपेन्द्र
कन्नड़ फिल्मों के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उपेन्द्र अभिनेता के तौर पर कुली में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम कलीशा होगा। वे रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे।
6.श्रुति हासन
सुपरस्टार कमल हासन की की बेटी श्रुति हासन सिर्फ तमिल ही नहीं, तेलुगु और हिंदी फिल्मों की भी हीरोइन हैं। 'कुली' में उनके किरदार का नाम प्रीति राजशेखर होगा। रजनीकांत के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। वहीं, नागार्जुन के साथ वे दूसरी बार स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।
7. आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान रजनीकांत के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। 'कुली' के ट्रेलर में उनकी झलक दिखाई दी। हालांकि, 3.02 मिनट के ट्रेलर में उनके दो सीन हैं और दोनों को मिलाकर वे बमुश्किल 4 सेकंड के लिए दिखे हैं। आमिर की यह पहली तमिल फिल्म है। उनके किरदार का नाम दहा होगा।