सार

मलयालम सिनेमा के जाने-माने एडिटर निषाद युसूफ का आकस्मिक निधन हो गया। कई उल्लेखनीय फिल्मों की एडिटिंग कर चुके निषाद ने थल्लुमाला फिल्म के लिए राज्य पुरस्कार जीता था।

कोच्चि: मलयालम सिनेमा जगत के लिए आज की सुबह एक चौंकाने वाली खबर लेकर आई। अपने करियर के चरम पर पहुँच चुके फिल्म एडिटर निषाद युसूफ का निधन हो गया। 

निषाद युसूफ, कंगुवा जैसी बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्म के एडिटर थे। हाल ही में सूर्या अभिनीत इस फिल्म के चेन्नई ऑडियो रिलीज़ में सूर्या के साथ उनकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। 

बदलते मलयालम सिनेमा के समकालीन भाव को परिभाषित करने वाली कई फिल्मों का संपादन निषाद युसूफ ने किया था। उन्डा, सौदी वेल्लक्का, थल्लुमाला, ऑपरेशन जावा, वन, चावेर, रामचंद्र बॉस एंड कंपनी, उडल, आलंघम, आइरथोनु नुनुकल, एडिओस अमीगो, एक्जिट, यह लंबी सूची इस बात का प्रमाण है कि यह एडिटर समकालीन सिनेमा में कितना महत्वपूर्ण था। 

बाज़ूका, अलाप्पुझा जिमखाना जैसी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। वर्तमान में शूटिंग चल रही तरुण मूर्ति मोहनलाल की फिल्म के भी एडिटर निषाद युसूफ ही थे। 2022 में थल्लुमाला फिल्म के संपादन के लिए निषाद युसूफ को उस वर्ष का राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला था। 

View post on Instagram
 

हरिप्पाड के रहने वाले निषाद युसूफ अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कोच्चि के पनमपल्ली नगर में एक फ्लैट में रहते थे। एशियानेट न्यूज़ सहित कई जगहों पर वीडियो एडिटर के रूप में काम करने के बाद निषाद ने फिल्म जगत में कदम रखा था। 

मलयालम फिल्म जगत के कई दिग्गजों ने निषाद युसूफ के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को एर्नाकुलम जनरल अस्पताल भेज दिया है।