सार
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। 2024 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही इस फिल्म ने अपने फर्स्ट लुक और टीजर से सिनेमा जगत में हलचल मचा दी है। फिल्म रिलीज होने में अभी 50 दिन बाकी हैं, लेकिन फैंस पहले से ही ऑनलाइन यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या टिकट उपलब्ध हैं। फिल्म निर्माण कंपनी हाउस स्टूडियो ग्रीन द्वारा फिल्म के बारे में दी गई महत्वपूर्ण अपडेट ने फैंस में क्रेज और बढ़ा दिया है। यह फिल्म 5000 साल पुरानी कहानी पर आधारित है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों ने काम किया है।
हम बात कर रहे हैं फिल्म 'कंगुवा' की। हाउस स्टूडियो ग्रीन ने रिलीज हुए ट्रेलर के कुछ दृश्यों की क्लिप शेयर की है। इसमें भव्य एक्शन और जबरदस्त विजुअल दिखाए गए हैं। इस पोस्ट के साथ ही बताया गया है कि सिंहासन तैयार है और इस कहानी के सामने आने में सिर्फ 50 दिन बचे हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि फिल्म 'कंगुवा' इसी साल 2024 में 14 नवंबर (#KanguvaFromNov14) को रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाउस द्वारा शेयर की गई इस क्लिप ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी है।
रिलीज हुए ट्रेलर में अभिनेता सूर्या को बेहद दमदार किरदार में दिखाया गया है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का नया लुक भी फैंस के लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसके सिनेमैटोग्राफी और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ कर रहे हैं। 'कंगुवा' ने फैंस को निराश नहीं करने का भरोसा जगाया है।
निर्देशक शिवा ने 'कंगुवा' में सूर्या के किरदार को बहादुर और निडर दिखाया है। फिल्म की टीम का कहना है कि सूर्या पहले कभी न देखे गए अंदाज में नजर आएंगे और दर्शक हैरान रह जाएंगे। वहीं बॉबी देओल ने फिल्म में क्या भूमिका निभाई है, इस बात का खुलासा मेकर्स ने नहीं किया है। फिल्म को देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया है।
इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म 'कंगुवा' का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके निर्देशक ने 5000 साल पहले के समय के दृश्यों को रीक्रिएट किया है और फिल्म की शूटिंग 7 देशों में की गई है। फिल्म के लिए हॉलीवुड के टेक्नीशियन की मदद ली गई है, जिन्होंने एक्शन और सिनेमैटोग्राफी में सहयोग किया है। फिल्म में 10 हजार से ज्यादा कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में युद्ध के विशाल दृश्यों को फिल्माने के लिए ज्यादा से ज्यादा कलाकारों का इस्तेमाल किया गया है।