कन्नड़ फिल्मों के मशहूर कॉमेडी एक्टर एम. एस. उमेश का 80 साल की उम्र में बेंगलुरु के हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे चौथी स्टेज के लिवर कैंसर से जूझ रहे थे। करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके उमेश अपने कॉमिक रोल्स के लिए फेमस थे।
बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के बाद एक और फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। कन्नड़ फिल्मों के एक्टर एम.एस. उमेश का निधन हो गया है। वे 80 साल के थे और बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। 30 नवम्बर को उन्होंने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उमेश चौथी स्टेज के लिवर कैंसर से जूझ रहे थे और बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। अंतिम समय में उनका पूरा परिवार उनके साथ ही था। उमेश ने तकरीबन 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और वे कॉमिक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।
बाथरूम में गिरे और फिर कभी उठ ना सके
उमेश इसी साल अक्टूबर में घर के बाथरूम में गिर गए थे, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। शुरुआत में पता चला कि उनके पैर और कंधे में चोट आई थी। लेकिन फिर डॉक्टर्स ने ऐसी खबर दी, जिसने उनकी फैमिली और फैन्स को निराशा में धकेल दिया। उनकी स्कैनिंग के दौरान पता चला कि उन्हें लिवर कैंसर था और वह भी एडवांस लेवल का। इसके चलते उनकी प्लांड सर्जरी कैंसिल करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पता चलने से पहले ही कैंसर उमेश के शरीर के बाकी अंगों में भी फ़ैल चुका था। यही वजह है कि 80 साल की उम्र में फिट दिखने वाले इस इस एक्टर को बचाया नहीं जा सका।
कौन थे कन्नड़ एक्टर एम.एस. उमेश?
Mysore Srikantayya Umesh,जिन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उमेश और एम.एस. उमेश जैसे नामों से जाना जाता था, कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 6 दशक तक काम किया। 1960 में जब वे 15 साल के थे, तब उनकी पहली फिल्म Makkala Rajya रिलीज हुई थी। उन्होंने अनोखी डायलॉग डिलीवरी, चेहरे के हावभाव और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई थी। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'कथा संगमा', 'अनुपमा', 'कामना बिल्लू', 'श्रुति सेरिदागा' और 'वेंकटा इन संकटा' जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
