सार

दलितों के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में साउथ इंडस्ट्री के पॉप्युलर एक्टर उपेन्द्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कन्नड़ एक्टर ने यह विवादास्पद बयान दिया तब वह फेसबुक पर लाइव थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kannada actor Upendra insulted Dalits । कन्नड़ एक्टर उपेन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है । हालिया फेसबुक लाइव सेशन में दलितों के खिलाफ एक विवादास्पद बयान देने के बाद वह मुसीबत में आ गए हैं। उपेन्द्र अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लाइव सेशन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे अपनी राजनीतिक पार्टी प्रजाकीया ( Prajakeeya) के बारे में बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने  विवादास्पद बयान दिया है ।

कन्नड़ एक्टर उपेन्द्र के खिलाफ एफआईआर

कथित तौर पर उपेन्द्र के खिलाफ चेन्नम्मना केरे अचुकट्टू ( Chennammana Kere Achukattu ) पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। फेसबुक लाइव सेशन के दौरान, उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल की जो एक खास समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक थी । उपेन्द्र ने अपनी पार्टी, प्रजाकीया के बारे में बात करते हुए कहा कि "यदि कोई शहर है, तो उसमें दलित जरुर होंगे।"

साउथ एक्टर ने कही आपत्तिजनक बातें

उपेन्द्र ने कहा, “बदलाव केवल निर्दोष दिलों से ही हो सकता है। मैं चाहता हूं कि मासूम लोग हमारे साथ जुड़ें और बोलें । उनकी सलाह से हमें प्रॉफिट होगा, वे लापरवाही से बात नहीं करेंगे या किसी का अपमान नहीं करेंगे, कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके हाथ में बहुत वक्त होता है। उनके मन में जो आता है वे उस पर कॉमेंट कर देते हैं। उनके बारे में कुछ नहीं कर सकते, अगर कोई शहर है तो उसमें दलित भी होंगे । आइए उन्हें नजरअंदाज करें, आइए उन कॉमेंट को न पढ़ें। देशभक्ति तब है जब आप लोगों से प्यार करते हैं।”

एक्टर उपेंद्र ने मांगी माफी 

दलितों के कई समूहों ने इस कॉमेंट को अपने खिलाफ माना है। कई लोगों ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । कथित तौर पर एक्टर ने अपना ये वीडियो फेसबुक से हटाते हुए माफी मांग ली है। हालांकि इससे दलित समाज संतुष्ट नहीं है । 

ये भी पढ़ें-

36 साल की महिला से रेप केस में कन्नड़ एक्टर गिरफ्तार, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप