2025 की सबसे कमाऊ फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। इस मूवी को देखने के लिए दर्शक अभी उत्साहित है। इसी बीच मूवी को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसे अब हिंदी में ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। डेट भी रिवील हुई है।
साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने इस साल सिनेमाघरों में जमकर गदर मचाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की और विक्की कौशल की फिल्म छावा के कलेक्शन को मात देते हुए आगे निकल गई। वैसे तो कन्नड़ भाषा की इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में ओटीटी पर काफी पहले ही स्ट्रीम किया जा चुका है, लेकिन अब इसके हिंदी में भी रिलीज होने की जानकारी सामने आई है। फिल्म का सामने आया अपडेट जानकर हिंदी के फैन्स काफी खुश हैं।
हिंदी में ओटीटी पर कब रिलीज होगी कांतारा चैप्टर 1
राइटर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 दो हफ्ते पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई, लेकिन हिंदी वर्जन देखने का ऑप्शन इसमें नहीं था। दरअसल, हिंदी में फिल्मों की ओटीटी रिलीज को लेकर 8 हफ्तों के विंडो का नियम है। इसका मतलब है कि फिल्म के सिनेमाघरों में आने के 8 वीक बाद ही इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अब मूवी को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी है। अमेजन प्राइम वीडियो के सूत्र का कहना है कि फिल्म 27 नंवबर को स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि फिल्म दशहरा के दिन यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें ऋषभ के साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम, गुलशन देवैया, हरिप्रशांत, प्रमोद शेट्टी, राकेश पुजारी, दीपक राय पनाजे, माइम रामदास, नवीन डी पडिल लीड रोल में हैं। फिलम का संगीत अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है।
ये भी पढ़ें... Thalapathy Vijay की जन नायगन कब और किस OTT पर देखने मिलेगी, रिवील हुई डिलेट
कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कांतारा चैप्टर 1, 2022 में आई फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। मूवी ने पहले दिन 61.85 करोड़ से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 46 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन इसकी कमाई 55 करोड़ रही। sacnilk की मानें तो 125 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 41 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 618.73 करोड़ का नेट कलेक्शन। इसका ग्रास कलेक्शन 737.28 करोड़ रहा। ओवरसीज में मूवी ने 10.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 848.15 करोड़ का बिजनेस किया है। विक्की कौशल की छावा को पछाड़कर ये 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनी।
ये भी पढ़ें... कौन है 1000 करोड़ में बन रही राजामौली की SSMB29 का खूंखार विलेन? फर्स्ट लुक आया सामने
