Kantara Chapter 1, 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 60 करोड़ की कमाई के साथ धमाल मचा दिया है। ऋषभ शेट्टी की मास्टरपीस फिल्म को दर्शकों और साउथ सितारों से शानदार सराहना मिली है।
2025 की मोस्ट अवैटेड फिल्म ‘कांतारा अ लीजेंड: चैप्टर 1’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म पहले ही दिन से सफलता की कहानी लिख रही है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यूज मिले हैं। ऋषभ शेट्टी स्टारर यह फिल्म कमाई के मामले में साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। भारत में पहले दिन इस फिल्म ने लगभग 60 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड लगभग 90 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को ना केवल दर्शक, बल्कि सेलेब्रिटीज की सराहना भी मिल रही है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर क्या बोले साउथ के स्टार्स
अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' वाकई मास्टरपीस है। इंडियन सिनेमा ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा गया। यह एक सिनेमैटिक तूफ़ान है, जो असल, दिव्य और अटूट है। ऋषभ शेट्टी ने एक सच्चा वन-मैन शो दिया है, जिसे उन्होंने अकेले ही बनाया और संभाला है।'
RRR, देवरा, वॉर 2 जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ की तारीफ़ करते हुए लिखा है, "फिल्म #KantaraChapter1 की ज़बरदस्त सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई। ऋषभ शेट्टी सर ने शानदार एक्टर और एक बेहतरीन डायरेक्टर के तौर पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है। होम्ब्ले फिल्म्स के साथ-साथ पूरी कास्ट और क्रू को मेरी शुभकामनाएं, जिन्होंने ऋषभ सर के विज़न का निडरता से अपना समर्थन दिया है।"
इसे भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 Day 1 Collection: 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी कांतारा चैप्टर 1! जानिए कमाई
इसे भी पढ़ें : Kantara A Legend Chapter 1 Dialogues: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' के 20 धांसू डायलॉग
बाहुबली फ्रैंचाइज़ी, सलार, कल्कि 2898 एडी और कई हिट फिल्में देने वाले पैन इंडिया स्टार प्रभास लिखते हैं, "'कांतारा चैप्टर 1' शानदार फिल्म है, जिसमें सभी का परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है। यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। ऋषभ शेट्टी, विजय किरागंडूर और होम्बले फिल्म्स को बधाई!!”

वर्षम, जयम और जाट जैसी कई मेगा हिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने कांतारा चैप्टर 1 का रिव्यु करते हुए लिखा है, “कांतारा चैप्टर 1 शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है। मैंने इसकी दुनिया, किरदार और इसके शानदार परफॉर्मेंस के हर लम्हे को पसंद किया। ऋषभ शेट्टी गारू को एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में शानदार काम करने के लिए सलाम है।”
'हनुमैन' जैसी फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ की तारीफ़ की और लिखा, "कांतारा चैप्टर 1 सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक खास और शानदार एक्सपीरियंस है।" ऋषभ शेट्टी सर ने पूरी मेहनत और डेडिकेशन ने शानदार एक्टिंग की है और कमाल का परफॉर्मेंस दिया है।
पुष्पा फ्रेंचाइजी, कंगुवा और कई और फिल्मों के लिए शानदार संगीत दे चुके म्यूजिशियन देवी श्री प्रसाद ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ की टीम को बधाई दी। और लिखा, “पूरी टीम को इस सुपर ब्लॉकबस्टर के लिए शुभकामनाएं। अपने शानदार परफॉर्मेंस से फिर धमाल मचाइए डियर ऋषभ शेट्टी सर। ढेर साड़ी शुभकामनाएं।”
7 भाषाओं में रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’
‘कांतारा अ लीजेंड : चैप्टर 1’ 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है। ऋषभ शेट्टी इसके डायरेक्टर और लीड हीरो हैं। फिल्म में रुक्मणि वसंत, गुलशन देवैया और जयराम की भी अहम् भूमिका है। 2 अक्टूबर को यह फिल्म कन्नड़ के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी, मराठी और बांग्ला में भी रिलीज की गई है।
