- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Kantara A Legend Chapter 1 Dialogues: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' के 20 धांसू डायलॉग
Kantara A Legend Chapter 1 Dialogues: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' के 20 धांसू डायलॉग
Kantara A Legend Chapter 1 Dialogues: दशहरे के मौके पर रिलीज हुई 'कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1' में जितनी शानदार कहानी है, उतने ही दमदार डायलॉग्स भी हैं। ऋषभ शेट्टी, गुलशन देवैया और रुक्मणि वसंत स्टारर इस फिल्म के 10 धांसू डायलॉग्स आप यहां पढ़ सकते हैं.…

1. कौन भगवान.…मेरा आशीर्वाद आप पर बना रहे।
2. करेंगे क्या? युद्ध तो बाप के राज मे ही समाप्त हो गया।
3. पैर की उंगली कटने पर जो भाग जाए, वो क्या हमें रास्ता दिखाएगा।
4. इतने जल्दी इच्छा ख़त्म हो गई, अभी तो बस शुरुआत है।
इसे भी पढ़ें : Kantara A Leagend Chapter 1 की असली विलेन एक हीरोइन? झकझोर देते हैं आखिरी 30 मिनट
5. अपने बाप की औलाद है तो वहीं रुक कर कहानी सच होते देखता।
6. आपका बांगरा क्या आसमान मे है.…चार छलांग लगाई और पहुंच गए।
7. एक समय था जब आपको लौटने दिया गया था आपके राज्य मे.…आपके लोगों को मारकर आपके सामने खड़े हैं.…आपको क्या लगता है… वापस नहीं लौट पाएंगे?
8. जगह आपकी नहीं.… राज्य आपका है।
9. अनुमति तो आप दे रही हैं, लेकिन अनुमति लेकर व्यापार हमें नहीं करना।
10. जबसे मैने यहां कदम रखा है, तब से बहुत कुछ बदला है.…महाराज से कहना सभल जाएं।
11. हम जिसे छूते हैं, उसे छोड़ते रहे तो भूछाल आ जाएगा।
12. रोशनी के लिए जुगनू के पीछे मत भागो….भटक जाओगी।
13. कांतारा वालों का पसीना सूंघने वालों को आपने खजाना दे दिया।
14. नया कुछ नहीं, उन्होंने हमारे बंदरगाह पर हाथ रखा.…मैं उनके ईश्वर के मधुबन मे पांव रखूंगा।
15. हाथों को इतना लंबा मत कीजिए पिताजी… क्योंकि मेरे हाथ में तलवार होगी तो आपको कष्ट हो सकता है।
16. माते.…चिंतित ना हों, विष नहीं पिलाया….इन्हें दो दिन बिना चिंता के शांति से सोने दीजिए।
17. बांगरा पर लगे कलंक को कांतारा के रक्त से धोकर रहूंगा।
18. जंगली आदमी हट्टा-कट्टा है.…उससे विवाह कर लोगी.…घर जमाई कहेगा तुम्हारा-'कुलशेखर तो झंड है!' जमाई राजा को सिंहासन पर बैठाकर बांगरा पर तुम राज करना चाहती हो ना मेरी बहना?
19. जड़ मजबूत होगी.…तभी तो पेड़ टिक कर खड़ा होगा.…मां कहती थी।
20. आग लगाने से पहले सोचना चाहिए कि उसमें आप भी जल सकते हैं।