सार
प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, “हेट केवल हेट ही देखती है… मैं #आर्मस्ट्रांग टाइम्स के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था… हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं… ट्रोलर को कौन सा चायवाला दिखाई दिया ?
एंटरटेनमेंट डेस्क, Prakash Raj clarifies Chandrayaan 3 joke । चंद्रयान-3 ( Chandrayaan 3 ) को मज़ाक बनाने वाले प्रकाश राज ( Prakash Raj ) को इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है । इसके बाद साउथ सुपरस्टार ने एक बार फिर ट्विटर पर यूजर्स को जवाब दिया है । प्रकाश राज ने सफाई देते हुए कहा कि वे केवल मज़ाक कर रहे थे। वहीं नेटीजन्स ने उनके इस रिप्लाई पर जमकर खरीखोटी सुनाई है।
चंद्रयान-3 पोस्ट पर प्रकाश राज
प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, “हेट केवल हेट ही देखती है… मैं #आर्मस्ट्रांग टाइम्स के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था… हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं… ट्रोल्स को कौन सा चायवाला दिखाई दिया ? अगर आपको कोई चुटकुला समझ नहीं आता है तो चुटकुला आप पर है.. बड़े हो जाओ #justasking.”
प्रकाश राज पर बोला हमला
प्रकाश की इस सफाई पर रिएक्ट देते हुए एक यूजर ने उनपर जमकर वार किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लिखा, “अब आप रिएक्शन देखने के बाद हर चीज को मोल्ड कर देते हैं। अच्छा फन है प्रकाश।” “आपको क्लियरेंस देने की जरुरत क्यों महसूस हुई? क्या तुम्हें परेशानी हो रही है?” ।
प्रकाश राज ने जिस तरह से सफा्ई दी है, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल उन्होंने कहा कि "हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं… ट्रोल्स को कौन सा चायवाला दिखाई दिया ?, एक्टर का ये कॉमेंट नेटीजन्स को पसंद नहीं आया है।
प्रकाश राज की पोस्ट पर बढ़ा विवाद
यह पूरा विवाद रविवार को शुरू हुआ जब प्रकाश राज ने एक कार्टून ट्वीट किया था। कार्टून में बनियान और लुंगी पहने एक आदमी (पूर्व इसरो प्रमुख के सिवान का कैरिकेचर ) को चाय डालते हुए दिखाया गया है, जिसे उन्होंने "चंद्रमा से आने वाली फर्स्ट पिक" कहा है । इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: - चंद्रमा से आने वाली पहली तस्वीर #VikramLander Wowww द्वारा #justasking ।”
ये भी पढ़ें-
मणिरत्नम ने डायरेक्ट करने के बाद एक बार भी नहीं देखी शाहरूख खान की फिल्म, देखें वजह