सार
मलयालम फिल्म डायरेक्टर विष्णु मोहन ने पीएम मोदी से मुलाकात कर अपनी शादी का न्यौता दिया। विष्णु मोहन की सगाई केरल बीजेपी के उपाध्यक्ष एएन राधाकृष्णन की बेटी अभिरामी ( Abhirami ) से हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क : पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में केरल में थे । इस दौरान मलयालम फिल्म डायरेक्टर विष्णु मोहन ने उनसे मुलाकात कर अपनी शादी का न्यौता दिया। विष्णु मोहन की सगाई केरल बीजेपी के उपाध्यक्ष एएन राधाकृष्णन की बेटी अभिरामी ( Abhirami ) से हुई है। कपल ने इस साल मार्च महीने में सगाई की थी, ये कपल सितंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे।
विष्णु मोहन ने पीएम मोदी को किया शादी में इनवाइट
विष्णु मोहन ने अपनी मंगेतर अभिरामी और उनके माता-पिता के साथ कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद भी लिया। विष्णु मोहन और अभिरामी ने पीएम मोदी को अपनी शादी का निमंत्रण भी दिया । ये कपल इसी साल 3 सितंबर को कोच्चि में शादी करेगा। बता दें कि विष्णु मोहन ने उन्नी मुकुंदन स्टारार सुपरहिट फिल्म मेप्पडियन का डायरेक्शन किया है।
केरल बीजेपी के उपाध्यक्ष एएन राधाकृष्णन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मौके की पिक्स शेयर करके नोट लिखा-
विष्णु मोहन ने लिखा लंबा नोट
विष्णु ने अपने एफबी पोस्ट में लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि पीएम मोदी से मिलना सपना था या हकीकत। डायरेक्टर ने अपने लंबे नोट में आगे लिखा कि "आज, हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को अपनी पहली शादी का निमंत्रण देने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। यह एक बेहद सुखद एक्सपीरिएंस था, जब उन्होंने मुझे अपने करीबी की तरह मेरे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। अभिरामी और मैं शादी करने जा रहे हैं, हम दोनों को इससे बड़ा आशीर्वाद नहीं मिलेगा। उनके शब्द जो एनर्जी देते हैं वह जीवन भर मेरे साथ रहेगी।
पीएम मोदी ने कहा था कि वह सितंबर में शादी में शामिल होने की पूरी कोशिश करेंगे, वहीं विष्णु मोहन ने आगे लिखा, 'अगर आप शादी में नहीं आ सकते तो भी आशीर्वाद देने के लिए ये शब्द ही काफी हैं. धन्यवाद मोदीजी.'
बता दें कि विष्णु मोहन की मेंगेतर अभिरामी के पिता केरल बीजेपी के वाइस प्रेसीडेंट हैं।
ये भी पढ़ें -
'32000 लड़कियों के गायब' होने की कहानी, दर्शकों को झकझोरता है The Kerala Story का ट्रेलर