- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 7000sqft में फैला है नयनतारा का नया Home Studio, 8 PHOTOS में देखें लग्जीरियस बंगला
7000sqft में फैला है नयनतारा का नया Home Studio, 8 PHOTOS में देखें लग्जीरियस बंगला
Nayanthara New Home Studio: लेडी सुपरस्टार के नाम से फेमस नयनतारा ने चेन्नई में अपने घर को रिनोवेट करवाया है। 7000 स्क्वेयर फीट में फैले इस आलीशान घर की तस्वीरें सामने आई हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के नाम से फेमस नयनतारा ने हाल ही में अपने चेन्नई वाले घर को रिनोवेट करवाकर इसे स्टूडियो+होम में तब्दील किया है।
नयनतारा के न्यू स्टूडियो की शानदार फोटोज सामने आई हैं। फोटोज में घर बेहद आलीशान नजर आ रहा है। घर के हर कोने को बहुत ही सलीके से सजाया गया है।
बता दें कि नयनतारा का ये नया होम स्टूडियो करीब 7000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इसके इंटीरियर में मॉर्डन और ट्रे़डिशनल आर्ट देखने को मिल रहा है।
नयनतारा के इस लग्जरी होम स्टूडियो में एक कॉन्फ्रेंस हॉल, गेस्ट लाउंज और मीटिंग रूम भी है। इसमें स्पेशली डाइनिंग एरिया भी बनाया गया है।
नयनतारा के इस होम स्टूडियो के आउटसाइड एरिया में शानदार गार्डन भी है। इसमें सीटिंग के साथ कई वैरायटी के पेड़-पौधे भी लगाएं गए हैं।
नयनतारा के इस होम स्टूडियो में उनके और उनके पति विग्नेश शिवन के लिए अलग-अलग मीटिंग रूम है। साथ ही बेडरूम और बड़ा सा कीचन भी है।
आपको बता दें कि नयनतारा सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 230 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं, उनके पति के पास 50 करोड़ की प्रॉपर्टी है।
नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई फिल्मों में नजर आने वाली है। उनकी नई फिल्म टेस्ट रिलीज के लिए तैयार है। इसमें उनके साथ सिद्धार्थ और आ माधवन हैं। वे मुकुथी अम्मन 2 में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ मोहनलाल और ममूटी है।