सार

एक्टर पवन कल्याण ने हाल ही में बताया कि तेलुगु इंडस्ट्री को कामयाबी कैसे मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर लगाए आरोपों पर भी दो टूक बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) एक साल के लंबे गैप के बाद फिल्म 'ब्रो' के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। अब हाल ही में इस फिल्म का प्री रिलीज इवेंट रखा गया, जिसमें पवन ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक संगठन फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया FEFSI द्वारा तमिल फिल्मों में केवल तमिल कलाकारों को शामिल करने के इस कदम की भी निंदा की है।

पवन ने बताया तेलुगु इंडस्ट्री को कैसे मिल रही कामयाबी

पवन ने कहा, 'तेलुगु इंडस्ट्री इतना फलता-फूलता है क्योंकि ये अन्य जगहों के टैलेंट को बढ़ावा देता है। जैसे मलयालम से सुजीत वासुदेव, नॉर्थ से उर्वशी रौतेला और नीता लुल्ला जिनका परिवार विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आ गया था। एक फिल्म तब असाधारण बन जाती है जब उसमें विभिन्न भाषाओं के टैलेंट जुड़ जाते हैं। अगर हम इसे सिर्फ अपने भाषा और लोगों के बीच रखेंगे तो यह काफी सीमित हो जाएगा।'

पवन ने बताया मेगास्टार बनने का राज

पवन ने आगे कहा, ‘सिनेमा और राजनीति के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने का मेरा कोई इरादा नहीं था। जब मेरे भाई ने मुझसे एक्टिंग करने के बारे में पूछा, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे डर लगता है। इसके बाद बिना किसी कनेक्शन के मैं एक मेगास्टार के रूप में उभरा। मैं इसका पूरा श्रेय चिरंजीवी, एनटीआर, एएनआर और कृष्णा जैसे दिग्गज अभिनेताओं को दूंगा, जिन्होंने मुझे सिनेमा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।’ आपको बता दें पवन कल्याण की यह फिल्म ‘ब्रो' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

चित्रा ने बातचीत के दौरान दावा किया कि उन्हें सबसे बड़ी ताकत उन लोगों से मिलती है, जिनसे वो प्यार करती थीं और जो सबसे परेशानी के समय पर उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि वह सभी परिस्थितियों को भगवान के हाथों में छोड़ देती हैं, चाहे वे कैसी भी हों।

चित्रा ने किए कई अवॉर्ड अपने नाम

चित्रा ने भारत के अलग-अलग 6 राज्यों से 36 स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स जीते हैं, जिनमें 16 केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड, 11 आंध्र प्रदेश स्टेट फिल्म अवॉर्ड, 4 तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड, 3 कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड, 1 उड़ीसा स्टेट फिल्म अवॉर्ड और 1 पश्चिम बंगाल स्टेट फिल्म अवॉर्ड शामिल हैं। उन्होंने 6 नेशनल फिल्म अवार्ड और 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ भी जीते हैं। इसके अलावा इंडियन म्यूजिकल कम्यूनिटी ने उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए, उन्हें 2005 और 2021 में पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है।

और पढ़ें..

सामंथा रुथ प्रभु ने 4 डिग्री टेम्प्रेचर में 6 मिनट तक लिया आइस बाथ, PHOTO देखते ही शॉक्ड फैन्स