बॉलीवुड के साथ साउथ स्टार्स भी लाइमलाइट में रहते हैं। इसी बीच प्रभास की फिल्म स्पिरिट और राम चरण की फिल्म पेड्डी से जुड़ी जोरदार खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज से पहले ब्लॉकबस्टर हो गई हैं। जानते हैं कैसे…

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई धमाकेदार फिल्में 2026 और 2027 में रिलीज होने के तैयार है। इनमें से कुछ फिल्मों को देखने के लिए फैन्स बेताब है। इसी बीच दो सुपरस्टार यानी प्रभास और राम चरण की फिल्मों को लेकर धमाका करने वाली खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों ही सुपरस्टार्स की अपकमिंग फिल्में रिलीज से पहले ही ओटीटी पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई हैं। दरअसल, खबरों की मानें तो दोनों ही फिल्मों की ओटीटी डील करोड़ों में हुई है। आइए, जानते हैं कितने में हुई दोनों मूवीज की डील...

प्रभास की फिल्म स्पिरिट

सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, सबसे ज्यादा बात उनकी फिल्म स्पिरिट को लेकर हो रही है, जिसे संदीप वांगा रेड्डी निर्देशित कर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। इसी बीच ताजा जानकारी सामने आई है कि फिल्म की ओटीटी डील 160 करोड़ में हुई है। हालांकि, ये डील किस ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ हुई है, ये अभी सीक्रेट रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रभास अपने करियर में पहली बार किसी फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं। मूवी में स्टंट प्रभास खुद कर रहे हैं। इसके लिए वे अपनी फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय, अनंत नाग, कीर्ति सुरेश, तृषा कृष्णन भी नजर आएंगे। ये फिल्म 2027 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें... December में धमाका करेंगी साउथ की 10 फिल्में, 5 के बीच एक ही दिन होगी धांसू टक्कर

राम चरण की फिल्म पेड्डी

सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पेड्डी को लेकर चर्चा में है। इसमें उनका एकदम डिफरेंट लुक नजर आने वाला है। ये एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है। इसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। इनके साथ शिवराजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी हैं। ताजा जानकारी की मानें तो फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी 130 करोड़ में ओटीटी लीड हो गई हैं। इसका मतलब है कि मूवी स्ट्रीम होने से पहले ही ब्लॉकबस्टर हो गई है। फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वैसे, आपको बता दें कि चाहे प्रभास और राम चरण की फिल्मों की ओटीटी पर करोड़ों में हुई हो, लेकिन फिर भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को पछाड़ नहीं पाए। खबरों की मानें तो फिल्म पुष्पा 2 की ओटीटी डील 275 करोड़ में हुई थी। 2024 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

ये भी पढ़ें... सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू की नेटवर्थ, पति-पत्नी में कौन ज्यादा पैसेवाला?