सार

तिरुपति मंदिर में दिए जाने वाले प्रसादम लड्डू में जानवरों की चर्बी होने का दावा किया गया है, जिससे भक्तों में हड़कंप मच गया है और राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के इस खुलासे के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर प्रसिद्ध मंदिरों में तिरुपति का नाम आता है. सात पहाड़ियों को पार करके जाने वाले इस मंदिर को तिरुमाला के नाम से भी जाना जाता है.  तिरुपति जाने की इच्छा हर किसी के मन में होती है. यहाँ हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. 

लेकिन अब यह पूरा मामला भारत के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है, क्योंकि मंदिर में भक्तों को दिए जाने वाले लड्डू में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की खबर है. खास बात यह है कि भक्तों को दिए जाने वाले इन्हीं लड्डुओं को भगवान को भी प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. 

 

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसमें बताया गया है कि तिरुपति मंदिर में दिए जाने वाले लड्डू में बैल और भैंस की चर्बी के साथ-साथ सोयाबीन, सूरजमुखी और मछली के तेल जैसी चीजें भी मिलाई जाती हैं. 

इस खबर ने न केवल तिरुपति मंदिर बल्कि भक्तों के बीच हंगामा मचा दिया है, बल्कि आंध्र प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल आ गया है. इतना ही नहीं, आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में ऐसा घिनौना कृत्य हुआ है. इस बीच, इस मामले पर अपनी राय रखते हुए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने कहा, "तिरुपति मंदिर में दिए जाने वाले लड्डू में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की खबर बेहद चिंताजनक है". 

उन्होंने कहा, "भविष्य में देशभर के मंदिरों में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक अलग समिति बनाई जानी चाहिए. यानी, "सनातन धर्म रक्षा मंडल" को तुरंत शुरू किया जाना चाहिए". उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वाली इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा. 

उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, "माननीय उपमुख्यमंत्री जी.. यह घटना आपके कार्यकाल में हुई है. देश में पहले से ही कई समस्याएं हैं, ऐसे में आप यहां नई समस्याएं न लाएं. पहले इस कृत्य को अंजाम देने वालों का पता लगाएं और उन्हें सजा दिलाने का काम करें".