सार

RRR के बाद, एस.एस. राजामौली महेश बाबू के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो अमेजन के जंगलों में आधारित होगा। फिल्म 'बॉन्ड' जैसा एक्शन और रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।

डायरेक्टर राजामौली जब कोई लक्ष्य तय करते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. हर फिल्म के साथ उन्होंने ये साबित किया है. अब उन्होंने एक और बड़ा लक्ष्य रखा है और इस बार निशाना है अमेजन के घने जंगल. लेकिन जंगल में आखिर ऐसा क्या है जो जक्कन को इतना आकर्षित कर रहा है? और इस सफ़र में उनका साथ कौन दे रहा है? 

राजामौली की फिल्मों पर पूरी दुनिया की नजर होती है. RRR को ऑस्कर मिलने के बाद तो हॉलीवुड भी उनके आगे नतमस्तक है. हर कोई जानता है कि मौली बड़े परदे पर जादू बिखेरते हैं. बाहुबली और RRR इसका जीता जागता सबूत हैं... और अब सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहे हैं. कहानी सुनकर लगता है कि ये फिल्म हमें अमेजन के जंगलों का सफ़र कराएगी. RRR के दो साल बाद, राजामौली एक्शन कहने को तैयार हैं और इस बार सामने हैं टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू. इस बार राजामौली अपनी फिल्म को एक अलग ही मुकाम पर ले जाना चाहते हैं, हॉलीवुड की 'बॉन्ड' फिल्मों जैसा एक्शन और रोमांच. ख़ास बात ये है कि कहानी अमेज़न के जंगलों में सेट होगी और प्रिंस महेश बाबू हमें 'बॉन्ड' लुक में नज़र आएंगे. 

अमेजन के जंगल अपने आप में एक अलग ही दुनिया हैं, यहाँ अजूबे ही अजूबे देखने को मिलते हैं. राजामौली की टीम का सपना है इसी घने जंगल में अपनी फिल्म की शूटिंग करना. कहा जा रहा है कि ये एक अद्भुत और रोमांचक फिल्म होगी. इस फिल्म को दुर्गा आर्ट्स के बैनर तले के.एल. नारायण प्रोडूस करेंगे. 2027 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का बजट 500 से 750 करोड़ के बीच हो सकता है. फिल्म को अभी SSMB29 नाम दिया गया है और दिसंबर से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. देखना होगा कि इस बार जक्कन दर्शकों के लिए कैसा जादू रचते हैं.