Rajinikanth Film Coolie Trailer: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपडेट लेते हुए मूवी की ट्रेलर रिलीज डेट रिवील की है। 

Rajinikanth Film Coolie Trailer Date: साउथ स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म कुली (Coolie) की रिलीज का हर किसी को इंतजार है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा रजनीकांत का लुक काफी पहले शेयर कर दिया था, तभी से फिल्म को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है। खबरों की मानें तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उनकी मोस्ट अवटेडे रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि रजनीकांत थलाइवा के नाम भी फेमस हैं। फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म में आमिर खान भी कैमियो करते नजर आएंगे।

डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म कुली को लेकर किए खुलासे

हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म कुली की प्रमोशन स्टेटजी को लेकर डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कुछ खास खुलासे किए। उन्होंने फिल्म की मिनीमल मार्केटिंग पर जोर देते हुए कहा- "मैं एक ट्रेलर और फिर फिल्म देना चाहता हूं। इससे ज्यादा कुछ भी हो सकता है।" 2 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म कुली के ट्रेलर को लेकर उन्होंने कहा ये एक कमर्शियल एंटरटेनिंग मूवी है, जो पूरी तरह से दर्शकों के मनोरंजन के लिए बनाई गई है। बता दें कि फिल्म कुली एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जिसे कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट लीड रोल में हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े का एक आइटम नंबर भी है।

ये भी पढ़ें... अमिताभ बच्चन संग काम करने वाले धीरज कुमार आईसीयू में, अब तक बनाएं 35 टीवी शोज

डायरेक्टर लोकेश कनगराज का वर्कफ्रंट

कुली के अलावा लोकेश कनगराज ने खुलासा किया है कि कैथी 2 पूरी करने के बाद वे आमिर खान के साथ मिलकर एक बड़ी एक्शन फिल्म बनाएंगे, जो ग्लोबल ऑडियंस के लिए होगी। उन्होंने कहा कि ये एक हिंदी फिल्म होगी। आमिर खान को लेकर उन्होंने कहा कि वो कमल सर से काफी मिलते-जुलते हैं। उन्होंने कहा- "मैं ये नहीं कह सकता कि ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी, लेकिन मेरे लाइनअप की यह सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी।" बता दें कि इस फिल्म के जरिए लोकेश हिंदी सिनेमा में एंट्री करेंगे। उन्होंने फिल्म विक्रम के सीक्वल और एलसीयू में सूर्या के ब्रेकआउट किरदार रोलेक्स पर आधारित एक स्टैंडअलोन फिल्म की प्लानिंग पर भी बात की। वहीं, फिल्म लियो और मास्टर के सीक्वल को लेकर उन्होंने कहा कि यदि थलापति विजय राजी होंगे तो ही वे फिल्म बना पाएंगे।