रजनीकांत की "कुली" (Coolie) अमेरिका में प्री-सेल में 1 मिलियन डॉलर का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसके 428 जगहों पर 32,000+ टिकट बिके,मूवी रिलीज़ से 11 दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। रजनीकांत की फिल्म "कुली" (Coolie) ने नॉर्थ अमेरिका (North America ) में प्री-सेल में सबसे तेज़ 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह तमिल फिल्म अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।फिल्म ने 3 अगस्त की सुबह तक 8.73 करोड़ रुपये (लगभग 1 million USD) का प्री-सेल बिजनेस किया, ये फिल्म 428 स्थानों पर लगभग 1145 शो के जरिए 32,000 से अधिक टिकट बेच चुकी है। कुली की प्रीमियर सेल का रिकॉर्ड बनाना दर्शकों के बीच इस फिल्म की भारी पॉप्युलरिटी को दर्शाता है। इसकी रिलीज़ में अभी 11 दिन बाकी हैं, लेकिन इसने पहले ही ग्लोबल लेवल पर बंपर कमाई शुरु कर दी है, जो तमिल फिल्मों के लिए बड़ी अचीवमेंट है।

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ओपनिंग कर सकती है कुली

कुली ने तमिल सिनेमा की सभी बड़ी फिल्मों जैसे लियो, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम और पोन्नियिन सेलवन ( Leo, The Greatest Of All Time, Ponniyin Selvan ) को पीछे छोड़ते हुए यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। यह अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर अपकमिंग तमिल रिलीज़ के लिए एक बड़ा डिफरेंस लाकर नया प्री-सेल बेंचमार्क बना सकती है। इसकी शुरुआत बेहद शानदार रही है।

रजनीकांत के साथ आमिर खान भी शेयर करेंगे स्क्रीन

नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज और आमिर खान स्टारर कुली दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है। वहीं निर्माता इस साल तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज़ के रूप में इसे पेश करते हुए, इसके प्रमोशन पूरी ताकत लगा रहे हैं।

कुली का ट्रेलर हुआ रिलीज

कुली का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों से इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इसके प्री-सेल्स में ज़बरदस्त उछाल आने की उम्मीद जताई गई थी। अब सबकी नज़रें तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में एडवांस बुकिंग पर टिकी हैं, फ़िल्म अन्य भाषाओं में भी अच्छी कमाई कर सकती है।

YouTube video player

कुली का "वॉर 2" के साथ महाक्लेश

यह फ़िल्म 14 अगस्त, 2025 को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फ़िल्म "वॉर 2" के साथ ज़बरदस्त टक्कर लेने के लिए तैयार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है।