सार

राम चरण की पत्नी उपासना ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम काफी यूनिक रखा है। इस वजह से उन्होंने फैंस को इसका मतलब भी बताया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के पॉपुलर कपल राम चरण (Ram Charan) की पत्नी उपासना (Upasana) ने 20 जून को एक बेटी को जन्म दिया था। अब उपासना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी 10 दिन की बच्ची का नाम रिवील कर दिया है। इसके साथ ही उपासना ने बेटी के नाम का मतलब भी बताया है।

काफी यूनिक है राम चरण और उपासना कमिनेनी की बेटी का नाम

राम चरण और उपासना कमिनेनी ने बेटी को क्लिन कारा कोनिडेला नाम दिया है। उपासना ने अपने पोस्ट में इस नाम का मतलब बताते हुए लिखा, 'बेबी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला है। ललिता सहस्रनाम से लिया गया यह नाम एक परिवर्तनकारी शुद्धी करने वाली एनर्जी का प्रतीक है, जो आध्यात्मिक जागृति लाता है।' इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, हमारी बेटी के दादा-दादी और नाना-नानी को एक प्यारा सा हग।'

View post on Instagram
 

 

उपासना ने नामकरण सेरेमनी की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें राम चरण, उपासना, उनके पिता चिरंजीवी, मां सुरेखा कोनिडेला और उपासना के पेरेंट्स नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी झूले में लेटी हुई दिखाई दीं। इस फोटो की खास बात यह है कि इसमें पूरा परिवार साउथ इंडिया की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहा है।

11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं राम चरण और उपासना

उपासना ने इससे पहले इस फंक्शन के लिए हो रही तैयारियों की एक वीडियो शेयर की थी। उसमें पूरे घर को सफेद फूलों और पोधों से सजाया जा रहा था। इस वीडियो को शेयर कर उपासना ने लिखा, 'BTS... हमारी डार्लिंग बेटी की नामकरण सेरेमनी।' आपको बता दें राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। बच्ची के जन्म के बाद चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन तक मेगा प्रिंसेस को देखने हॉस्पिटल गए थे।

और पढ़ें..

शुरू हुईं राम चरण की बेटी की नामकरण सेरेमनी की तैयारियां, पत्नी उपासना ने शेयर की वेन्यू की INSIDE फोटोज