सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. ये बात जग जाहिर है कि मनोरंजन जगत से जुडे़ स्टार्स अपने लुक में बदलाव लाने के लिए कई तरह की सर्जरी करवाते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक झटका उस वक्त लगा जब साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में सामंथा का लुक देखकर कईयों के होश उड़ गए। कुछ तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये सामंथा ही है, वहीं कईयों ने कमेंट कर कहा कि इतनी भयंकर प्लास्टिक सर्जरी करवा ली कि पूरा का पूरा रूप रंग ही बदल गया।
सामंथा रुथ प्रभु को देख चौंके लोग
सामंथा रुथ प्रभु का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका लुक देखकर लोगों को जोरदार झटका लगा है। इस वीडियो में सामंथा किसी ब्रांड का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। इसमें वे गुलाबी और पीले रंग का सूट पहनकर डांस करती और मुस्कराती दिख रही हैं। फैंस विज्ञापन में सामंथा को देखकर दंग रह गए है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि सामंथा पहले ऐसी थी और आज कितना बदल गईं हैं। लोग इस वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने दिखा- इतनी भयानक सर्जरी। एक बोला- अगर प्लास्टिक सर्जन न हो इनका क्या होगा। एक ने लिखा- ये तो किसी भी एंगल से सामंथा नहीं लग रही है। एक अन्य ने लिखा- मुझे तो ये रश्मिका मंदाना लग रही है। एक बोला- लगता है 75 सर्जरी करवाई होगी। एक अन्य ने लिखा- ये यंग सामंथा तो आज की सामंथा से भी ज्यादा उम्र की लग रही है। एक बोला- प्लास्टिक पर्यावरण के लिए सच में बहुत खतरनाक है। एक ने लिखा- यह सामंथा कैसे हो सकती है? मेरा मतलब है, क्या उसे अपना चेहरा बदलने के लिए पूरी तरह से प्लास्टिक सर्जरी करा ली।
सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल: हनी बनी
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस से भर इस सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि सामंथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन अब वे हिंदी में भी काम कर रही है। वे सिटाडेल: हनी बनी से पहले मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली 2 में भी नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें...
बॉलीवुड के 8 सबसे महंगे गाने, 1 की कीमत इतनी बन जाए 4 लो बजट फिल्में
प्राइवेट जेट-100CR का बंगला, 50 सेकंड में 5 करोड़ कमाती है ये हीरोइन