सार

बाहुबली फिल्म से फेमस हुए कटप्पा यानी सत्यराज 70 साल के हो गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं उनका असली नाम सत्यराज नहीं है। जानें, इस रिपोर्ट में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपर-डुपर हिट फिल्म बाहुबली में कटप्पा का रोल प्ले कर फेमस हुए साउथ एक्टर सत्यराज 70 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1954 में कोयंबटूर में हुआ था। वैसे, सत्यराज ने जब से बाहुबली में कटप्पा का रोल प्ले किया है, उन्हें इसी नाम से जाना जाने लगा। लेकिन शायद केम ही लोग जानते हैं कि उनका असली सत्यराज भी नहीं है। 200 से ज्यादा फिल्में करने वाले सत्यराज बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। वहीं, वे सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 2025 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

क्या है कटप्पा सत्यराज का असली नाम

सुपरहिट फिल्म बाहुबली में कटप्पा का रोल साउथ एक्टर सत्यराज ने प्ले किया था। लेकिन उनका असली नाम सत्यराज नहीं बल्कि रंगाराज सुबय्या है। फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। सत्यराज ने 22 साल की उम्र में एक्टिंग में करियर बनाने की सोची थी। हालांकि, उनकी मां नहीं चाहती थी कि वे फिल्मों में काम करें। लेकिन अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मां से बगावत की और घर तक छोड़ दिया था। काफी हाथ-पैर मारने के बाद उन्हें आखिरकार 1978 में पहली फिल्म सत्तम एन कईइल मिली। फिल्म में उनके साथ कमल हासन भी थे। डेब्यू के सालभर बाद ही सत्यराज ने 1979 में प्रोड्यूसर मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी से शादी कर ली। कपल के 2 बच्चे हैं।

डेब्यू के बाद भी सत्यराज को करना पड़ा काफी संघर्ष

कम ही लोग जानते हैं कि सत्यराज को डेब्यू फिल्म मिलने के बाद भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। काम न मिलने के कारण उन्होंने प्रोडक्शन मैनेजर की नौकरी शुरू कर दी थी। फिर 1985 में बतौर लीड एक्टर उन्होंने वापसी की। उन्होंने वेधम पुधिथु, नादिगन, काना, मंधीरा पुन्नगई, कदमाई कन्नियाम कट्टुपाडु, पूविझी वसीली, मक्कल एन पक्कम, अमैधि पदाई, पेरियार, ओनबधु रूबाई नोट्टू, नानबन, चिन्नप्पादास। मनिवनान सहित कई फिल्मों में काम किया।

कटप्पा के लिए पहली पसंद नहीं थे सत्यराज

कम ही लोग जानते हैं कि एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली के सत्यराज कटप्पा के रोल के लिए पहली पसंद थे। राजामौली ने यह रोल मोहनलाल को ऑफर किया था। लेकिन किसी कारण से मोहनलाल ये किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद सत्यराज कटप्पा बनकर छा गए। सत्यराज इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

सत्यराज का वर्कफ्रंट

सत्यराज के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल यानी 2024 में उनकी 4 फिल्में रिलीज हो चुकी है। वे इस साल सिंगापुर सैलून, वेपन, मझाई पिडिक्कथा मनिथन और थोझार चेग्वेरा में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्म कुली है, जिसमें वे रजनीकांत के साथ नजर आएंगे। फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

क्यों 1 दिन में 200 सिगरेट पीते थे अमिताभ बच्चन, दबाकर खाते थे नॉनवेज भी

Sunny Deol का चढ़ा ऐसा पारा फाड़ डाली थी अपनी ही पैंट? फिर खाई 1 कसम