सार

तमिल एक्टर अरुलमणि का हार्ट अटैक पढ़ने की वजह से निधन हो गया। वो 65 साल के थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और एआईएडीएमके के स्टार प्रवक्ता अरुलमणि का 11 अप्रैल को निधन हो गया है। उनकी चेन्नई में हार्ट अटैक पड़ने की वजह से मौत हुई। अब इस खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी है। आपको बता दें अरुलमणि पिछले कुछ समय से सिनेमा से दूर हैं और राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं। अरुलमणि पिछले 10 दिनों से अन्नाद्रमुक की ओर से तमिलनाडु के अलग अलग हिस्सों में लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे थे।

ऐसे हुई अरुलमणि की मौत

अरुलमणि को चेन्नई लौटने के बाद, बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें वहां के सरकारी रोयापेट्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे अस्पताल ले जाने के बावजूद बहुत देर हो चुकी थी। कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

हाल ही में इतने तमिक एक्टर्स की हो गई है मौत

अरुलमणि ने अड्यार फिल्म इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और 'सिंगम 2', 'सामानियान', 'स्लीपलेस आइज़', 'थेंडराल' और 'थांडावकोन' जैसी तमिल फिल्मों में एक्टिंग किया। उन्होंने सूर्या और रजनीकांत जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम किया। उन्होंने कुछ समय तक मूवमेंट ट्रेनिंग स्कूल भी चलाया। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे - एक बेटा और एक बेटी हैं।

आपको बता दें अरुलमणि एक के बाद एक मरने वाले चौथे तमिल एक्टर हैं। 26 मार्च को कॉमेडियन सेशु का 60 साल की उम्र में निधन हो गया। डैनियल बालाजी 48 साल के थे जब 29 मार्च को हार्ट अटैक पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। फिर 2 अप्रैल को विश्वेश्वर राव की 64 साल की उम्र में कैंसर के कारण मौत हो गई थी।

और पढ़ें...

ऐश्वर्या पति से तलाक केस में नहीं चाहती कोई ड्रामा, इसलिए उठाया ये बड़ा कदम