सार
साउथ एक्टर शिहान हुसैनी ( Shihan Hussaini ) का ब्लड कैंसर से निधन हो गया। उन्होंने मेडिकल रिसर्च के लिए अपनी बॉडी डोनेट करने का फैसला किया था। वे छात्रों को Archers और कराटे की ट्रेनिंग भी देते थे।
Tamil Actor Shihan Hussaini Passed Away : साउथ एक्टर शिहान हुसैनी (Tamil actor Shihan Hussaini ) ने चेन्नई के एक प्रायवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांसें ली, वे काफी लंबे वक्त से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी फैमिली ने मंगलवार (25 मार्च) को उनकी निधन की खबर को कंफर्म किया है। परिवार ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार शाम तक बेसेंट नगर स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा। अंतिम संस्कार मदुरै में किया जाएगा।
शिहान हुसैनी की फैमिली ने कंफर्म की निधन की खबर
फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, "मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एचयू हमें छोड़कर चले गए हैं। उनकी पार्थिव देह को 25 मार्च की शाम तक बेसेंट नगर स्थित आवास में रखा जाएगा- हुसैनी एंड फैमिली। हुसैनी को उनके चाहनेवाले प्यार से हू कहा करते थे।
फैमिली ने हुसैनी के तीरंदांजी के छात्रों से भी रिक्वेस्ट की है, कि वे अपनी शूटिंग यूनिफॉर्म में आएं । "यदि संभव हो तो कुछ तीर चलाने के लिए अपने धनुष और तीर के साथ आएं।"
मौत से पहले बॉडी डोनेट करने का लिया फैसला
मौत से कुछ दिन पहले, हुसैनी ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की थी। एक पोस्ट में, उन्होंने चिकित्सा अनुसंधान ( medical Research ) के लिए अपनी बॉडी डोनेट करने के बारे में बताया था। उन्होंने मेडीकल सर्टिफिकेट पर भी साइन किए थे। इसका इस्तेमाल मेडिकल स्टूडेंट को बॉडी स्ट्रक्चर साइंस को जानने के लिए अपना शरीर दान कर दिया था। हुसैनी ने लिखा-मौत की तैयारी कर रहा हूँ, लेकिन हार नहीं मान रहा हूं।
हुसैनी की पॉप्युलर मूवी
कथित तौर पर, तमिलनाडु सरकार ने उनके कैंसर के इलाज के लिए 5 लाख रुपये की मदद भी थी। हुसैनी ने साल 1986 में कमल हासन स्टारर पुन्नगई मन्नान से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वे रजनीकांत की वेलाइकरन में भी अहम रोल में थे। उन्होंने ब्लडस्टोन, उन्नाई सोली कुत्रमिलई, बद्री, काथुवाकुला रेंडू काधल, चेन्नई सिटी गैंगस्टर्स और वेदान फिल्मों में अहम किरदार अदा किए हैं।