विक्ट्री वेंकटेश और तब्बू की फिल्म से जुड़ा एक अनसुना किस्सा
| Published : Sep 20 2024, 02:52 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सिनेमा जगत में हीरो-हीरोइन के बीच रोमांस होना आम बात है. लेकिन जब ये हद से ज़्यादा बढ़ जाए तो अफवाहों का बाज़ार गर्म हो जाता है. दोनों के बारे में अनाप-शनाप बातें होने लगती हैं. हालांकि, बहुत कम हीरो ऐसे होते हैं जो इस तरह की अफवाहों से बचकर और विवादों से दूर रहकर अपना करियर बना पाते हैं. ऐसे ही हीरो में से एक हैं विक्ट्री वेंकटेश.
वेंकटेश को टॉलीवुड में जेंटलमैन के तौर पर जाना जाता है. वेंकटेश बिना किसी विवाद के अपना काम करते रहते हैं. हालांकि, फिल्मों में हीरो को सीन के हिसाब से हीरोइन के साथ रोमांस करना पड़ता है. डायरेक्टर के कहे अनुसार काम करना पड़ता है.
विक्ट्री वेंकटेश और राघवेंद्र राव की जोड़ी वाली हिट फिल्मों में कुली नंबर 1 भी शामिल है. इस फिल्म में वेंकटेश और ग्लैमरस हीरोइन तब्बू ने एक साथ काम किया था. तेलुगु में तब्बू की यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं. बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद एक दिलचस्प वाकया हुआ.
वेंकटेश के पिता और फिल्म निर्माता डी. रामानायडू ने फिल्म रिलीज करने से पहले फिल्म यूनिट के सभी लोगों को स्पेशल शो के जरिए फिल्म दिखाई. इस फिल्म के एडिटर के तौर पर मार्तंड के. वेंकटेश के पिता के.ए. मार्तंड ने काम किया था. अपने पिता के साथ, मार्तंड के. वेंकटेश भी एडिटिंग सीख रहे थे. स्पेशल शो खत्म होने के बाद, रामानायडू ने सभी को पर्चियां दीं और फिल्म में क्या अच्छा लगा और क्या नहीं, यह ईमानदारी से लिखने को कहा.
मार्तंड के. वेंकटेश ने अपनी राय लिखकर दे दी. इसके बाद, रामानायडू ने मार्तंड के. वेंकटेश को अलग से बुलाया और उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म में क्या पसंद नहीं आया. मार्तंड ने बिना किसी डर के कहा कि उन्हें हीरो-हीरोइन के बीच के कुछ सीन पसंद नहीं आए. वेंकटेश का तब्बू के साथ व्यवहार उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. खास तौर पर, उन्हें नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण करने जैसे दृश्य क्यों रखे गए हैं?
उन्होंने कहा कि अगर कोई हीरो किसी लड़की के साथ ऐसा व्यवहार करता है तो दर्शकों के मन में उसके प्रति नकारात्मक भावना आएगी. मार्तंड की ईमानदारी से अपनी राय रखने पर रामानायडू ने उनकी तारीफ की. बताया जाता है कि उसके बाद से रामानायडू हर फिल्म के बारे में मार्तंड की राय जरूर लेते थे.