- Home
- Entertainment
- South Cinema
- कौन है ये साउथ की लेडी अमिताभ बच्चन? 5 बॉलीवुड फिल्में की लेकिन हिट हुई सिर्फ एक
कौन है ये साउथ की लेडी अमिताभ बच्चन? 5 बॉलीवुड फिल्में की लेकिन हिट हुई सिर्फ एक
Vijaya Shanthi Birthday: साउथ एक्ट्रेस विजया शांति 59 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1966 में चेन्नई में हुआ था। विजया ने साउथ के साथ कुछ बॉलीवुड में भी काम किया है। वे पिछले 40 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं।

विजया शांति का असली नाम मोटूरी विजया शांति है। वे एक्ट्रेस के साथ प्रोड्यूसर और राजनेता भी हैं। 40 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया। वे तेलुगु फिल्म इडंस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं।
विजया शांति ने अभी तक करीब 187 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई एक्शन फिल्में की है, इसलिए उन्हें लेडी सुपरस्टार, लेडी अमिताभ और तेलुगु सिनेमा की एक्शन क्वीन कहा जाता है।
बता दें कि तेलुगु सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट देने का रिकॉर्ड विजया शांति के नाम है। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। ये अवॉर्ड उन्हें 1990 में आई फिल्म कर्तव्यम के लिए मिला था, जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था।
विजया शांति ने 1980 में तमिल फिल्म कल्लुकुल ईरम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने नेत्रिकन (1981), नेति भारतम (1983), अग्नि पर्वतम (1985),मुद्दुला मावैया (1989), कोंडावेती डोंगा (1990), गैंग लीडर (1991), मन्नान (1992), राउडी इंस्पेक्टर (1992),ओसे रामुलम्मा (1997) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
1989 में विजया शांति ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म अनिल कपूर के साथ वाली ईश्वर थी। ये तेलुगु फिल्म स्वाति मुथ्यम का रीमेक थी। इसके बाद वे मुकद्दर का बादशाह, अपराधी, तेजस्विनी और गुंडगर्दी जैसी फिल्मों में नजर आई।
बता दें कि 1996 में विजया शांति डायरेक्टर एस रामनाथन द्वारा निर्देशित जमानत में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली थी, लेकिन फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया। विजया अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। इसी साल उनकी तेलुगु फिल्म अर्जुन सन ऑफ वैजयंती रिलीज हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

