चिरंजीवी अभिनीत विश्वंभरा का टीज़र उनके 70वें जन्मदिन से पहले जारी किया गया, जिसमें प्रशंसकों को रोमांचक एक्शन की झलक मिली। मल्लीदी वशिष्ठ द्वारा निर्देशित यह सामाजिक-फंतासी नाटक, प्रभावशाली वीएफएक्स और एक दिलचस्प कहानी दिखाता है।
मेगास्टार चिरंजीवी की आने वाली फिल्म 'विश्वम्भरा' से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। चिरंजीवी के जन्मदिन से एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म की यह ग्लिम्पस उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। 22 अगस्त को 70 साल के होने जा रहे मेगास्टार फिल्म की इस ग्लिम्प्स में एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। 'विश्वम्भरा' सोशल-फंतासी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मल्लिडी वशिष्ठ ने किया है। उन्हीं ने श्रीनिवास गावीरेड्डी, गंता श्रीधर, निम्मगड्डा श्रीकांत और मयूख आदित्य के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है। यूवी क्रिएशन के बैनर तले इस फिल्म को वी. वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलापति और विक्रम रेड्डी ने इसे प्रोड्यूस किया है।
कैसा है चिरंजीवी की फिल्म 'विश्वम्भरा' का टीजर?
'विश्वम्भरा' के टीजर में यह कहानी एक छोटी सी बच्ची की आवाज़ के साथ शुरू होती है, जो पूछती है, "विश्वम्भरा में क्या हुआ है? आज तो बता दो मोरा।" इसके बाद मोरा उस बच्ची को कहानी सुनाता है और बताता है कि एक ऐसा हत्याकांड हुआ था, जिससे एक भयानक युद्ध का जन्म हुआ था। मोरा के अनुसार, इस युद्ध का जन्म एक इंसान के स्वार्थ के चलते हुआ था, जिसके बाद डर का शासन शुरू हुआ। ऐसे वक्त में एक मसीहा आता है और बिना डरे लोगों की इच्छाओं की रक्षा करता है। 1:14 मिनट के इस टीजर में 5-7 सेकंड के लिए चिरंजीवी की झलक दिखाई गई है, जो दुश्मनों को सफाया करते दिख रहे हैं। आखिर में चिरंजीवी को हाथ में एक आंख लिए दिखाया गया है, जिसका रहस्य फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ़ हो पाएगा। लेकिन पहली नज़र में यह टीजर काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है।
कब रिलीज होगी चिरंजीवी की फिल्म 'विश्वम्भरा'?
'विश्वम्भरा' में चिरंजीवी के अलावा तृषा कृष्णन, कुणाल कपूर, अशिका रंगनाथ, सुरभि पुराणिक, ईशा चावला, राव रमेश और राजीव कनाकला जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। मौनी रॉय इस फिल्म में स्पेशल डांस नंबर करती नज़र आएंगी। 'RRR' के गाने नाटू नाटू' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके एम.एम. कीरवानी ने इस फिल्म का म्यूजिक दिया है।लगभग 200 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म 2026 में गर्मियों के दौरान रिलीज होगी। फाइनल रिलीज डेट का अभी ऐलान होना बाकी है।
