सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज से पहले प्री-सेल्स बिजनेस से 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स की बिक्री से फिल्म ने बजट का बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया है। माना जा रहा है कि पहले वीकेंड में ही फिल्म की लागत वसूल हो जाएगी।

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि ट्रेड रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म की यह कमाई इसके प्री सेल्स बिजनेस से हुई है। इसमें फिल्म के सेटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और म्यूजिक राइट्स की बिक्री शामिल है। हालांकि, अगर फिल्म के प्री सेल्स बिजनेस से हुई कमाई के आंकड़े सही भी हैं तो भी इस फिल्म को बजट निकालने के लिए अभी मोटी रकम कमानी होगी।

'बॉर्डर 2' ने प्री-सेल्स बिजनेस से की बंपर कमाई

कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' ने इसके स्ट्रीमिंग राइट्स, म्यूजिक राइट्स और सेटेलाइट राइट्स की बिक्री से 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। चूंकि यह बड़े स्केल की फिल्म है, इसलिए प्री-सेल्स के इस बिजनेस को मेकर्स के नजरिये से काफी अच्छा माना जा रहा है। दूसरी ओर फिल्म की एडवांस बुकिंग देखें तो वह भी बंपर तरीके से हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार सुबह तक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से इस फिल्म ने 4 लाख से ज्यादा टिकट की बिक्री के साथ लगभग 12.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म बंपर ओपनिंग करेगी और पहले वीकेंड में ही मेकर्स अपनी लागत रिकवर कर लेंगे।

यह भी पढ़ें : Border 2 का ऐसा क्रेज कि हर घंटे बिके 10 हजार टिकट, कमाई में 'धुरंधर' को छोड़ा पीछे

कितने करोड़ रुपए में हुआ है 'बॉर्डर 2' का निर्माण

रिपोर्ट्स की मानें तो 'बॉर्डर 2' का निर्माण लगभग 275 करोड़ रुपए में हुआ है। अगर प्री-सेल्स से हुए बिजनेस की खबर सही है तो इस फिल्म ने रिलीज से पहले 72.7 फीसदी से ज्यादा लागत निकाल चुकी है।फिल्म को बजट की रिकवरी के लिए सिर्फ 75 करोड़ रुपए और कमाने हैं और यह कमाई आसानी से हो सकती है। हालांकि, हिट होने के लिए इस फिल्म को अकेले बॉक्स ऑफिस से 550 करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी। देखना यह है कि फिल्म इस आंकड़े को छू पाती है या नहीं। बता दें कि यह फिल्म 1997 में आई ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है और इसमें सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की भी अहम् भूमिका है।

यह भी पढ़ें : Border 2 X Review: सनी देओल की फिल्म देखकर क्या बोले लोग? भर-भर कर मिल रही रेटिंग