सनी देओल की मोस्ट अवेडेट फिल्म बॉर्डर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, रिलीज से साथ सनी की फिल्म को जोरदार झटका लगा। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो कई जगह पर फिल्म के सुबह के शोज को कैंसिल करना पड़ा। इससे फैन्स निराश हुए।
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का काफी समय से फैन्स इंतजार कर रहे थे। मूवी शुक्रवार को दुनियाभर के सिनामघरों में रिलीज हुई। हालांकि, रिलीज के साथ फिल्म, मेकर्स और फैन्स को बड़ा झटका लगा। बताया जा रहा है कि फिल्म के सुबह को कुछ शोज को कैंसिल करना पड़ा। ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह भी सामने आई है। आपको बता दें कि ये एक वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म है, जिस अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। वहीं, ये 1997 में आई फिल्म बॉर्डर की सीक्वल हैं।
बॉर्डर 2 के मॉर्निंग शोज क्यों हुए कैंसिल
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है। हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो तकनीकी दिक्कतों की वजह से कई जगह सुबह के शोज को कैंसिल करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे, 9 बजे और 10 बजे के शो नहीं होने की वजह से फैन्स निराश हुए। कहा जा रहा है कि कंटेंट तैयार नहीं होने की वजह से शोज कैंसिल करने पड़े। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो मैक्सस बोरीवली, मुंबई में बॉर्डर 2 का पहले दिन का पहला शो कैंसिल हो गया है क्योंकि प्रिंट्स देर से आए। ज्यादातर थिएटर ने अपने मॉर्निंग शो कैंसिल कर दिए। बताया जा रहा है कि फिल्म देखने लोग सुबह 7.30 बजे से ही सिनेमाघरों में पहुंच गए थे, लेकिन शो कैंसिल होने से वे निराश हुए। थिएटर प्रबंधन ने कंटेंट की डिलीवरी में देरी को शो रद्द करने का कारण बताया। टिकट धारकों के साथ शेयर किए गए एक मैसेज में प्रबंधन ने कहा कि शो को री शेड्यूल किया जाएगा और फिल्म डाउनलोड होने और स्क्रीनिंग के लिए तैयार होने के बाद दर्शक इसे देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें... Sunny Deol की बॉर्डर 2 का रन टाइम कितना, ये हैं 4 सबसे लंबी वॉर ड्रामा फिल्में
बॉर्डर 2 के बारे में
डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये एक मल्टी स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में है। इनके साथ मोना सिंह, आन्या सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा भी है। फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और किशन कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बजट 275 करोड़ बताया जा रहा है। कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो बॉर्डर 2 ने इसके स्ट्रीमिंग राइट्स, म्यूजिक राइट्स और सेटेलाइट राइट्स की बिक्री से 200 करोड़ रुपए की कमाई रिलीज से पहले ही कर ली है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के पहले दिन के लिए 4 लाख से ज्यादा टिकिट बिके हैं। फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 12.50 करोड़ की कमाई की और ब्लॉक सीटों के साथ इसने 17.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
ये भी पढ़ें... Border 2 हिट कराने बनाया भयानक मास्टर प्लान, BOX OFFICE पर मचेगा तहलका
