- Home
- Entertainment
- The Raja Saab के 6 स्टार्स में सबसे ज्यादा अमीर प्रभास या संजय दत्त नहीं तो फिर कौन?
The Raja Saab के 6 स्टार्स में सबसे ज्यादा अमीर प्रभास या संजय दत्त नहीं तो फिर कौन?
प्रभास की फिल्म द राजा साब शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्ट से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। डायरेक्टर मारुति की फिल्म को लेकर ज्यादातार का कहना है कि इसका स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है और स्टार्स की एक्टिंग भी खास नहीं है।

द राजा साब की स्टार कास्ट की नेटवर्थ
डायरेक्टर मारुति की फिल्म द राजा साब एक मल्टी स्टारर हॉरर कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जिसका बजट 300 करोड़ हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसी बीच आपको मूवी में काम करने वाले स्टार्स की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।
प्रभास की नेटवर्थ
फिल्म द राजा साब में प्रभास लीड रोल प्ले कर रहे है। फैन्स उनकी इस फिल्म की रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कईयों को प्रभास की एक्टिंग कमजोर लगी। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो वे 250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
ये भी पढ़ें...The Raja Saab Twitter Review: ना डरावनी-ना कॉमेडी, प्रभास की फिल्म देख लोग उड़ा रहे धज्जियां
संजय दत्त के पास कितनी दौलत
प्रभास की फिल्म द राजा साब में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भी हैं। फिल्म में संजय डराने का काम कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग पसंद की जा रही है। उनकी संपत्ति की बात करें तो उनके पास 295 करोड़ हैं।
ब्रह्मानंदम की संपत्ति
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप मोस्ट कॉमेडियन ब्रह्मानंदम भी फिल्म द राजा साब में नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो ब्रह्मानंदम के पास 550 करोड़ की संपत्ति है।
निधि अग्रवाल के पास कितनी दौलत
फिल्म द राजा साब की लीड एक्ट्रेसेस में एक निधि अग्रवाल का भी जलवा देखने को मिल रहा है। निधि काफी समय से साउथ इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। बता दें कि उनके पास 248 करोड़ की संपत्ति है।
मालविका मोहनन की दौलत
मालविका मोहनन अपनी कातिल अदाओं के लिए जानी जाती है। वे भी फिल्म द राजा साब का हिस्सा है। बात उनकी संपत्ति की करें तो उनके पास 20 से 40 करोड़ हैं।
रिद्धि कुमार
फिल्म द राजा साब में रिद्धि कुमार भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। बता दें कि रिद्धि का करियर ज्यादा लंबा नहीं है, लेकिन फिर भी वे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। खबरों की मानें तो उनके पास 12 करोड़ की संपत्ति है।
ये भी पढ़ें... Prabhas की 5 बॉक्स ऑफिस फोड़ने वाली फिल्में, कमाए इतने बन जाए धुरंधर जैसी 30 मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।