टीवी टीआरपी की तीसरे वीक की लिस्ट रिवील हो गई है। सामने आई लिस्ट में जबरदस्त उलट फेर देखने को मिल रहा है। इसी साल शुरू हुए एक शो की वजह से दो हिट शो को झटका लगा है और इनकी रेटिंग गिर गई है। आइए, जानते इस बार की टीआरपी लिस्ट में कौन किस नंबर पर हैं।
2026 के तीसरे वीक की टीवी टीआरपी रिपोर्ट BARC द्वारा की गई है। इस वीक टीआरपी रेटिंग में जबरदस्त खेल देखने को मिल रहा है। एक नए नवेले शो ने पुराने हिट शो का खेल खराब कर दिया है। बता दें कि एक शो तो काफी समय से नंबर वन पोजीशन पर कब्जा किए हुए बैठा था, लेकिन अब इस शो का भी तख्ता पलट हो गया है। इस बार की टीआरपी रिपोर्ट ने जोरदार झटका दिया है। आइए, पढ़ते हैं डिटेल में।
टीवी टीआरपी रेटिंग में कौन टॉप पर?
BARC द्वारा जारी तीसरे सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट में नागिन 7 ने बाजी मार ली है। इस बार एकता कपूर का ये शो पहले स्थान पर है। प्रियंका चाहर चौधरी के लीड रोल वाले इस सीरियल को इस बार टीआरपी में 2.4 रेटिंग मिली है। वहीं, काफी समय से पहले नंबर पर कब्जा जमाए बैठा स्मृति ईरानी का सीरियल क्योंकि सास की कभी बहू थी 2 इस बार दूसरे नंबर पर आ गया है। इस शो को इस बार 2.2 रेटिंग मिली है। वहीं, रूपाली गांगुली का सीरियल जो सालों तक टीआरपी रेटिंग में टॉप पर रहा, अब उसकी हालत खस्ता नजर आ रही है। स्टोरी लाइन में बार-बार चेंज करने की वजह से दर्शक इससे कनेक्ट नहीं हो पा रहे है और इसकी रेटिंग लगातार गिर रही है। इस बार ये शो तीसरे नंबर पर है और इसे 2.2 रेटिंग मिली है। जी टीवी के सीरियल तुम से तुम तक चौथे स्थान पर है। शरद केलकर और निहारिका चौकसे के इस सीरियल को 1.9 टीआरपी मिली है। पांचवें नंबर पर प्रिया ठाकुर और अभिषेक शर्मा का सीरियल वसुधा है। वहीं, पिछले वीक गंगा माई की बेटियां सीरियल, जो सातवें स्थान पर था, इस बार छठे स्थान पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें... Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सालों का इंतजार खत्म? पोपटलाल की शादी पर बड़ा खुलासा
इन 4 सीरियलों को मिली इतनी टीआरपी
टीआरपी रेटिंग में स्टार प्लस के सीरियल उड़ने की आशा नीचे गिर गया है और इस हफ्ते ये 7वें नंबर पर है। इसे 1.8 टीआरपी मिली है। वहीं, आठवें नंबर पर लाफ्टर शेफ्स का तीसरा सीजन है, जिसे 1.8 टीआरपी मिली है। वहीं, 9वें और 10वें स्थान पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और जगधात्री हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है को 1.7 और जगद्धात्री को 1.6 टीआरपी मिली है।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar OTT: आधी रात Netflix पर आई ‘धुरंधर’, लेकिन यह एक चीज़ देख लोग हैरान
